Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बिहार के बोधगया में दो मुस्लिम महिलाओं का हिजाब उतारने के बाद उनके साथ मारपीट की गई.
नहीं, वीडियो बांग्लादेश का है.
सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ मारपीट का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि बिहार के बोधगया में दो मुस्लिम महिलाओं का हिजाब उतारने के बाद उनके साथ मारपीट की गई.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बिहार के बोधगया का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के चिटगांव का है.
गौरतलब है कि बीते 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देते समय एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच दिया था. इस दौरान नीतीश कुमार के पीछे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे, जिन्होंने नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश भी की थी. नीतीश कुमार के इस कदम का देश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर विरोध हो रहा है.
वायरल वीडियो 26 सेकेंड का है, जिसमें एक व्यक्ति दो महिलाओं के ऊपर कुर्सी से हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान एक महिला ज़मीन पर गिर जाती है, लेकिन इसके बावजूद युवक उसे कुर्सी से मारता रहता है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “बोध गया बिहार में हिजाब हटाने के बाद दो और मुस्लिम महिलाओं को कुर्सियों से पीटा गया”.

बिहार के बोधगया में मुस्लिम महिलाओं का हिजाब उतारने के बाद उनके साथ मारपीट किए जाने के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Desh TV News नाम के यूट्यूब अकाउंट से 19 दिसंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद टाइटल में इसे बांग्लादेश के चिटगांव का बताया गया था.

इसके बाद संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट प्रथम आलो की वेबसाइट पर 18 दिसंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर में वायरल वीडियो वाले दृश्य शामिल थे.

रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के हवाले से बताया गया था कि बांग्लादेश के चिटगांव में जिला प्रशासन ने विजय दिवस के अवसर पर 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सीआरबी सिरिशतला क्षेत्र में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था. इसी दौरान मंगलवार को मेले में एक खाने की दुकान पर एक युवक और दो महिलाओं के बीच मारपीट की घटना हुई थी.
इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उक्त युवक को दोनों महिलाओं पर कुर्सी से हमला करते हुए देखा गया था. इस दौरान सीआरबी पुलिस पोस्ट के इंचार्ज अबू सईद ने प्रथम आलो को बताया था कि दोनों महिलाओं ने मौखिक शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों महिलाएं वहां से चली गई थीं.
इस दौरान हमें एक अन्य बांग्लादेशी न्यूजआउटलेट इत्तेफाक की वेबसाइट पर भी 18 दिसंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इसमें भी वायरल वीडियो वाले दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.

इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि यह घटना बांग्लादेश के चिटगांव शहर के सीआरबी इलाके में आयोजित मेले में हुई थी. दोनों महिलाओं ने मौखिक शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों वहां मौजूद नहीं थीं.
हालांकि, हम अपनी जांच में स्वतंत्र रूप से इस विवाद के कारणों का पता नहीं लगा पाए. इसके लिए हमने चिटगांव के सीआरबी पुलिस पोस्ट से संपर्क करने की कोशिश की है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
हमारी जांच में मिले अभी तक के साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बिहार के बोधगया में मुस्लिम महिलाओं का हिजाब उतारने और उनके साथ मारपीट किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो असल में बांग्लादेश का है.
Our Sources
Video Uploaded by Desh TV News on 19th Dec 2025
Article Published by Prothom Alo on 18th Dec 2025
Article Published by ittefaq on 18th Dec 2025
Runjay Kumar
December 20, 2025
Raushan Thakur
December 19, 2025
Runjay Kumar
December 19, 2025