Fact Check
Fact Check: अदानी पर दिए गए बयान की वजह से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधरक बंद कर रहे हैं अपना अकाउंट? जानें सच

Claim
अदानी ग्रुप को लोन देने की बात पर नर्म रुख अपनाने की वजह से बैंक ऑफ बड़ौदा की यूएई ब्रांच के बाहर खाता बंद करवाने के लिए लोगों की लाइन लगी.
Fact
तस्वीर यूएई की ही है, लेकिन यह लोग इस ब्रांच के बंद हो जाने के चलते अपना खाता बंद करवाने के लिए लाइन में लगे थे. इसका बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अदानी ग्रुप को लेकर दिए गए बयान से कोई संबंध नहीं है.
कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संजीव चड्डा ने विवादों में फंसे अदानी ग्रुप को लेकर एक बयान दिया था जो काफी चर्चा में आया. खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा था कि अगर अदानी ग्रुप अभी भी उनके बैंक से लोन चाहता है तो उस पर विचार किया जा सकता है.
इसी के बाद से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी है, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा की किसी ब्रांच के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी जा सकती है. तस्वीर को यूएई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की अल आईन ब्रांच का बताया जा रहा है.
दावा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अदानी ग्रुप को लेकर दिए गए बयान की वजह से बैंक की अल आईन ब्रांच के बाहर अकाउंट बंद करवाने के लिए लाइन लग रही है. यह दावा फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है.


Fact Check/Verification
वायरल दावे को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इसको लेकर कई रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फोटो का अदानी वाले मामले से कोई संबंध नहीं है.
Money Control की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया है कि “अल आईन ब्रांच को बंद करने का फैसला पिछले साल ही ले लिया गया था. बैंक की सेवा को सुचारू रूप से चलते रहने के लिए इस ब्रांच के सभी अकाउंट्स को बैंक ऑफ बड़ौदा की अबू धाबी वाली ब्रांच में ट्रांसफर किया जा रहा है”.
बैंक ऑफ बड़ौदा के स्पष्टीकरण को लेकर न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी खबर छापी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने खुद भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपना बयान जारी किया है.
इस बयान में बैंक ने बताया है कि अल आईन ब्रांच 22 मार्च 2023 से बंद होने जा रही है. इस बात का फैसला बैंक ने एक साल पहले ले लिया था और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई से इसकी इजाजत भी ले ली थी.
बयान के अनुसार, इस ब्रांच के कस्टमर्स को बता दिया गया है कि अगर वे अपना अकाउंट बंद करना चाहें तो 22 मार्च 2023 से पहले कर सकते हैं. इसी संबंध में अल आईन ब्रांच में खाताधारक आ रहे हैं.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि यह दावा भ्रामक है कि अदानी ग्रुप को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ द्वारा दिए गए बयान की वजह से अल आईन ब्रांच से लोग अपना अकाउंट बंद कर रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि इस ब्रांच के बंद होने की वजह से बैंक के बाहर अकाउंट बंद करवाने के लिए खाताधारकों की लाइन लगी थी. बैंक की इस ब्रांच को बंद करने का फैसला साल भर पहले ही ले लिया गया था.
Result: False
Our Sources
Report published by Money Control on February 27, 2023
Report published by ANI on February 27, 2023
Statement by Bank Of Baroda posted on Twitter, on February 26, 2023
यह खबर मूल रूप से Newschecker English में छापी गई है.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in