बुधवार, दिसम्बर 25, 2024
बुधवार, दिसम्बर 25, 2024

HomeFact Checkक्या बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड...

क्या बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा “मसीहा”?

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा मसीहा.

Fact
वायरल लेटर फेक है.

सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एक कथित लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को लिखे बधाई संदेश में उन्हें मसीहा बताया है.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल लेटर फेक है और असल लेटर में मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए “मसीहा” नहीं कहा था.

वायरल लेटर कथित तौर पर मोहम्मद यूनुस की तरफ से जारी किया गया है. अंग्रेजी में लिखे इस टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद है “मैं स्वतंत्र विश्व का राष्ट्रपति चुने जाने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं. निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप मसीहा हैं जिसका हम सभी इंतजार कर रहे थे. वह मानवता के लिए नए विचारों की शुरुआत करेंगे और साहसपूर्वक मानवता को उन जगहों पर लेकर जाएंगे जहां हम कभी नहीं गए. सच कहा जाए तो मैं 2016 से ही उनका छुपा हुआ प्रशंसक रहा हूं. फिर से राष्ट्रपति ट्रंप को हार्दिक शुभकामनाएं”.

इस लेटर को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को मसीहा बताया”.


Courtesy: X/SHOONNYAA

इसके अलावा यह लेटर फेसबुक पर भी वायरल दावे के साथ शेयर किया गया है.

Courtesy: fb/amarnath gupta

रिपब्लिक टीवी ने भी इस दावे को अपने वीडियो रिपोर्ट में शेयर करते हुए कहा है कि मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए उन्हें मसीहा कह दिया.

Courtesy: yt/republic world

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल लेटर की पड़ताल के लिए सबसे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला. इस दौरान हमें ऐसा कोई लेटर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं मिला.

हालांकि, हमें उनके आधिकारिक X अकाउंट से 6 नवंबर को पोस्ट किया गया एक बधाई संदेश मिला, जो डोनाल्ड ट्रंप को लिखा गया था. दोनों लेटर में काफी अंतर भी देखने को मिले.

असल लेटर में मोहम्मद यूनुस ने लिखा था, “मुझे बांग्लादेश की सरकार और जनता की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में आपकी जीत पर बधाई देते हुए खुशी हो रही है. आपको दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुना जाना यह दर्शाता है कि आपका नेतृत्व और दृष्टिकोण अमेरिका के लोगों के साथ मेल खाता है. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में अमेरिका फलेगा-फूलेगा और दुनिया भर में दूसरों को प्रेरित करता रहेगा.”

आगे उन्होंने लिखा है, “बांग्लादेश और अमेरिका कई क्षेत्रों में मित्रता और सहयोग का एक लंबा इतिहास साझा करते हैं. आपके पिछले कार्यकाल में भी हमारे संबंधों में विस्तार हुए हैं. मैं हमारी साझेदारी को और मजबूत करने एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं. मेरा दृढ़ विश्वास है कि संभावनाएं अनंत हैं क्योंकि दो मित्र राष्ट्र साझेदारी के नए रास्ते तलाशने की दिशा में काम कर रहे हैं. महामहिम, एक शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, बांग्लादेश की सरकार और यहां के शांतिपसंद लोग शांति, सद्भाव, स्थिरता और समृद्धि की खोज में वैश्विक चुनौतियों से निपटने के आपके प्रयासों में भागीदारी देने और सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. अपने महान राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए आपकी यात्राओं पर मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें.”

इसके अलावा हमें मोहम्मद यूनुस के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी 6 नवंबर 2024 को पोस्ट किया गया यह लेटर मिला. जिसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है. हमें यूनुस के फेसबुक अकाउंट पर भी वह लेटर नहीं मिला, जो वायरल हो रहा है.

हमने अपनी जांच में मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम से भी संपर्क किया तो उन्होंने भी हमें वही लेटर भेजा जो मोहम्मद यूनुस के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया है.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल लेटर फर्जी है. मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को लिखे गए बधाई लेटर में उन्हें मसीहा नहीं कहा है.

Result: False

Our Sources
Post by Mohammad Yunus Official X account on 6th Nov 2024
Post by Mohammad Yunus Official fb account on 6th Nov 2024
Telephonic Convesation with shafiqul alam press secretary to Chief adviser

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular