Authors
Claim
वायरल तस्वीर में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सरकारी बस से अपने गांव अटारी से जयपुर जाते हुए देखा जा सकता है.
Fact
यह तस्वीर भाजपा द्वारा जयपुर में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी देने की है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इसमें राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सरकारी बस से अपने गांव अटारी से जयपुर जाते हुए देखा जा सकता है.
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा कर भाजपा ने सबको चौंका दिया. भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा होने के बाद से ही उनके साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स पुरानी तस्वीरें शेयर कर उनके संघर्ष का भी दावा कर रहे हैं. इसी बीच एक तस्वीर शेयर कर यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि इसमें राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सरकारी बस से अपने गांव अटारी से जयपुर जाते हुए देखा जा सकता है.
Fact Check/Verification
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा सरकारी बस से अपने गांव अटारी से जयपुर जाने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने भजन लाल शर्मा के फेसबुक तथा X अकाउंट को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर एक विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तारी की है, ना कि किसी सामान्य यात्रा की.
भजन लाल शर्मा द्वारा 1 अगस्त 2023 को शेयर किए गए एक पोस्ट्स के अनुसार, भाजपा ने जयपुर में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था. बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी दी थी, वायरल तस्वीर इसी दौरान ली गई थी.
इसके अतिरिक्त, हमें डूंगर सिंह कारोला नामक फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किया गया एक फेसबुक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर को 1 अगस्त 2023 को जयपुर में आयोजित प्रदर्शन का बताया गया है.
बता दें कि कई अन्य भाजपा नेताओं ने इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वायरल तस्वीर में दिख रही बस मौजूद है. बता दें कि भाजपा की राजस्थान इकाई ने इस प्रदर्शन का लाइव वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था.
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स (1, 2, 3, 4) में भजन लाल शर्मा के पारिवारिक पृष्ठभूमि को बेहद साधारण बताया गया है. भजन लाल शर्मा की कुल चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी उनके चुनावी हलफनामे में देखी जा सकती है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा सरकारी बस से अपने गांव अटारी से जयपुर जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह तस्वीर भाजपा द्वारा जयपुर में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी देने की है.
Result: Missing Context
Our Sources
Facebook post and tweet shared by Bhajanlal Sharma on 1 August 2023
Social media posts
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z