Fact Check
बेरूत में धमाके का पुराना वीडियो, रफीकी एयरबेस पर भारत के हमले का बताकर वायरल

Claim
पाकिस्तान के रफीकी एयरबेस पर भारत के हमले का वीडियो है।
Fact
यह वीडियो साल 2020 में बेरूत में हुए धमाके का है।
सोशल मीडिया एक वीडियो पाकिस्तान के रफीकी एयरबेस पर भारत के हमले का बताकर शेयर हो रहा है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो लेबनान की राजधानी बेरूत में साल 2020 में हुए धमाके का है।
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारतीय सेना की तरफ से 7 मई की सुबह 1.05 से 1.30 बजे के बीच पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था। जिसके बाद पाकिस्तानी फ़ौज की तरफ से भारत के सीमावर्ती राज्यों में लगातार हमला किया गया। भारत ने भी पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का कड़ा जवाब दिया। हालाँकि, 10 मई 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है, लेकिन इस बीच एक वीडियो पाकिस्तान के रफीकी एयरबेस पर भारत के हमले का बताकर शेयर हो रहा है।
12 मई 2025 के इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव) में एक ब्लास्ट की क्लिप के साथ दावा किया गया है, “शोरकोट में रफीकी एयरबेस तबाह, यही से पाकिस्तान हम पर मिसाइल अटैक कर रहा था”
ऐसे अन्य पोस्ट्स के आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या पाकिस्तान ने किया ताजमहल पर हमला?
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए पाकिस्तान के रफीकी एयरबेस पर भारत के हमले का बताकर वायरल हुए वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो साल 2020 में किये गए एक्स पोस्ट में नजर आया। 8 अगस्त 2020 के एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “बेरूत विस्फोट की नज़दीकी फ़ुटेज सिर्फ़ 500 मीटर दूर से। #लेबनान #बेरूत”
जांच के दौरान हमें यह वीडियो साल 2020 में कई वेबसाइट्स पर अपलोड हुआ नजर आया। सभी जगह इस वीडियो को लेबनान के बेरूत में हुए धमाके का बताया गया है। ऐसे पोस्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें। चूँकि, यह वीडियो अगस्त 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वीडियो हालिया भारत-पाक संघर्ष से संबंधित नहीं है।

जांच के दौरान 9 सेकंड के वायरल क्लिप का 43 सेकंड लंबा फुटेज हमें POND5 नामक वेबसाइट पर मिला। यहाँ इसके लंबे वर्जन को @Viralhag नामक यूज़र द्वारा एडिटोरियल इस्तेमाल के लिए शेयर किया गया है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह फुटेज 04 अगस्त 2020 को बेरूत के लेबनान में हुए विस्फोट का है। यूज़र ने बताया है (अनुवादित)“मैं उस बंदरगाह पर लगी आग का वीडियो बना रहा था जहां विस्फोट हुआ था और सौभाग्य से यह मेरे फोन पर रिकॉर्ड हो गया।”

पड़ताल में हमने पाया की 5 अगस्त, 2021 को Voice of America News द्वारा बेरुत हमले के एक साल होने पर की गई वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो दिखाया गया है।

जांच में आगे हमने पाया कि VICE TV पर साल 2022 में रिलीज़ हुई ओपन सीक्रेट्स नामक 6 एपिसोड्स की सीरीज में एक एपिसोड लेबनॉन के बेरुत में हुए धमाके पर केंद्रित था। 9 अप्रैल 2022 को रिलीज़ हुए Beirut: The Heart of a Ticking Time Bomb नामक एपिसोड में वायरल हो रहा क्लिप भी मौजूद है। इस एपिसोड के ट्रेलर में 1:04 मिनट पर वायरल क्लिप नजर आता है।

ज्ञात हो कि 4 अगस्त 2020 की शाम बेरुत के बंदरगाह के वेयरहाउस में रखे अमोनियम नाइट्रेट के जखीरे में धमाका हो गया था। इस हादसे में सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग घायल हो गए थे।
पढ़ें: क्या कैंची धाम में पकड़े गए आतंकवादी? वायरल वीडियो का जानें सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पाकिस्तान के रफीकी एयरबेस का बताकर वायरल हुआ वीडियो, साल 2020 में बेरूत में हुए धमाके का है।
Sources
Old Social media posts posted on August 2020.
POND5 Website.
Report published by VOA News on 5th August 2021.
Beirut: The Heart of a Ticking Time Bomb released on 9th April 2022.