Fact Check
फैक्ट चेक: गायक द्वारा सरकार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर योगी आदित्यनाथ ने छोड़ा मंच? जानें सच
Claim
गायक ने सरकार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की तो योगी आदित्यनाथ मंच से चले गए.
Fact
नहीं, वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर एक गायक ने सरकार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की तो योगी आदित्यनाथ मंच से चले गए.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि असल वीडियो 16 अगस्त 2025 को गोरखपुर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम का है. लेकिन वहां इस तरह का कोई गीत नहीं गाया गया था, जैसा वायरल वीडियो में मौजूद है.
वायरल वीडियो 17 सेकेंड का है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मंच पर कई अन्य लोगों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी शामिल हैं. रवि किशन मंच पर चल रहे कार्यक्रम में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें देखकर योगी आदित्यनाथ मुस्कुरा देते हैं. इसके बाद योगी आदित्यनाथ वहां से उठकर चले जाते हैं.
वीडियो में मौजूद ऑडियो में अश्लील शब्दों वाला गीत शामिल है, जिसमें सरकार को निशाना बनाया गया है. यह वीडियो असल मानकर कई X अकाउंट से शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
सरकार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर योगी आदित्यनाथ के मंच से चले जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमें यह वीडियो रवि किशन के नाम से बने एक फेसबुक अकाउंट से 17 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया मिला. हालांकि, इस वीडियो में मौजूद ऑडियो वह नहीं था, जैसा वायरल वीडियो में है, बल्कि इसमें गायक द्वारा श्रीराम-राधेश्याम वाला भजन गाया जा रहा था.

इतना ही नहीं, हमें यूपी खबर नाम के फेसबुक पेज पर भी 17 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया इसी कार्यक्रम का अन्य वीडियो मिला. यह वीडियो अलग एंगल से शूट किया गया था.

इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में मौजूद गायक श्रीराम-राधेश्याम वाला भजन गा रहे होते हैं, वे जिसे सुनकर रवि किशन झूम रहे होते हैं. रवि किशन को झूमता हुआ देखकर योगी आदित्यनाथ मुस्कुरा देते हैं. इसके बाद योगी आदित्यनाथ वहां से उठकर चले जाते हैं.
जांच में हमें 17 अगस्त 2025 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से संबंधित दृश्य मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई. इस दौरान भजन संध्या में सांसद रवि किशन ने भजन गाकर नृत्य किया, जिस पर सीएम योगी मुस्कुराए भी और उत्साह बढ़ाया.

पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो एक यूट्यूब अकाउंट से 21 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया मिला. इस वीडियो में एक गायक किसी और मंच से अश्लील गाना गाते हुए सरकार पर टिप्पणी करता नजर आ रहा है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि सरकार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर योगी आदित्यनाथ के मंच से चले जाने के दावे से वायरल यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में भजन गाया जा रहा था.
Our Sources
Video uploaded a Facebook account on 17th Aug 2025
Video uploaded by UP Khabar Facebook account on 17th Aug 2025
Article Published by Dainik Bhaskar on 17th Aug 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z