Authors
Claim
भोपाल में तलवार लहराकर प्रशासन को चुनौती देते मुस्लिमों का वीडियो.
Fact
वीडियो में दिख रहा कोई भी असामाजिक तत्व मुस्लिम नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें कुछ युवक पहले तलवार लेकर धमकी देते नजर आ रहे हैं और उसके बाद पुलिस युवकों का कान पकड़ कर परेड करवाती नजर आ रही है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि तलवार लहराने वाले युवक मुस्लिम हैं.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो में दिख रहा कोई भी असामाजिक तत्व मुस्लिम नहीं है. भोपाल पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है.
वायरल वीडियो करीब 32 सेकेंड का है. वीडियो के पहले हिस्से में कुछ युवक चाकू और तलवार लेकर धमकी देते हुए और गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे हिस्से में पुलिस युवकों से कान पकड़कर परेड करवा रही है और इस दौरान वे लोग छुरी तलवार न दिखाने की कसमें भी खा रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. अंग्रेजी में लिखे गए कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, “अब्दुल और उसके गिरोह ने तलवारों के साथ एक वीडियो बनाया एवं प्रशासन को चुनौती दी. एक दिन बाद पुलिस ने भी वीडियो बनाया.”
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर 1 जनवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दोनों हिस्से वाले दृश्य मौजूद थे.
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला भोपाल शहर के टीटी नगर थाना इलाके का है. जहां रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर एक युवक को धमकाते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था- ‘ फिर आएगा गजनी बॉस’. इस वीडियो में वे लोग युवक को धमकाते हुए गंदी गालियां दे रहे थे. जब पुलिस को इस वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंने पहले आरोपियों की जानकारी निकाली और फिर लोकेशन का पता लगाया.
इसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे बदमाशों, नीतेश जाटव उर्फ गजनी, रितिक वाल्मीकि, जय राउत, लक्की सेन और आकाश को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने एक कार में तोड़फोड़ कर रंगदारी मांगी थी. इसके बाद पुलिस ने उन बदमाशों का परेड निकाला. बदमाशों ने कान पकड़कर “आज के बाद वीडियो नहीं बनाएंगे और छुरी-तलवार भी नहीं चलाएंगे” के नारे भी लगाए.
इसके अलावा, हमें इस संबंध में पंजाब केसरी के यूट्यूब अकाउंट से 31 दिसंबर 2024 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में परेड वाले दृश्य और टीटी नगर के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया का बयान मौजूद था.
थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “एक फरियादी ने सूचना दिया था कि अज्ञात बदमाशों ने पंचशील नगर में रखी हुई उसकी स्कॉर्पियो के साथ तोड़-फोड़ की है और पहले भी गाली गलौज किया है. इसी आधार पर छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा कायम हुआ था. घटना की गंभीरता को देखते हुए हमने तत्काल टीम भेजकर सभी अपराधियों को गिरफ्तार करवाया और इनके अपराधिक रिकॉर्ड भी हैं”.
आगे सुधीर अरजरिया ने कहा कि इसमें आकाश नेपाली, नितेश जाटव गजनी, लक्की सेन, जय राउत और आकाश गजभिये शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि “घटना स्थल का वेरिफिकेशन कराने के लिए हम उनको लेकर गए थे. जब इस तरह धमकाने वाले वीडियो आते हैं तो उस एरिया के लोग दहशत में रहते हैं. इसलिए पुलिस तत्काल कार्रवाई करके उनको मौके पर ले जाकर लोगों का दहशत दूर करने का प्रयास करती है.”
जांच में हमें टीटी नगर थाने में दर्ज की गई एफआईआर भी मिली. इसमें फरियादी ने स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षति पहुंचाने, धमकी देने और गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस दौरान उन्होंने जय राउत, नितेश जाटव उर्फ़ गजनी, लक्की सेन, ऋतिक वाल्मीकि और आकाश गजभिये के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
अपनी जांच में हमने टीटी नगर के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया से भी संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है और कोई आरोपी मुस्लिम नहीं है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल दावा फर्जी है और भोपाल की इस घटना में शामिल कोई भी आरोपी मुस्लिम नहीं है.
Result: False
Our Sources
Article Published by Live Hindustan on 1st Jan 2025
Video Report by Punjab Kesari Youtube account on 31st Dec 2024
Fir available on MP Police Website
Telephonic Conversation with TT Nagar Police Station SHO Sudhir Arjaria
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z