Friday, March 14, 2025
हिन्दी

Fact Check

खाने में पेशाब मिलाती नौकरानी की 11 साल पुरानी वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

banner_image

‘खाने में पेशाब मिलाती नौकरानी’ के कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 की 2 मिनट 40 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो एक रसोई घर की है जहां एक नौकरानी को खाने में पानी जैसा कुछ मिलाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि नौकरानी एक मुस्लिम सम्प्रदाय की महिला है जो एक हिंदू परिवार के यहां खाना बनाती थी। खाने में पेशाब मिलाती नौकरानी का यह वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है।

https://twitter.com/RaghoGupta/status/1366364243990253568

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। 

https://twitter.com/gorkhpurwale/status/1365645647462850561
https://twitter.com/RaghoGupta/status/1366364243990253568

https://www.facebook.com/rockingshyammishra/videos/275226957334453

https://www.facebook.com/BJPHDI/videos/246101727225695

Fact Check/Verification

भोपाल में खाने में पेशाब मिलाती नौकरानी के नाम पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। वायरल वीडियो को बारीकी से देखने पर हमें क्लिप की बाईं तरफ ’17-10-2011′ लिखा हुआ दिखाई दिया। इससे यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो हाल फिलहाल की नहीं है।

खाने में पेशाब मिलाती नौकरानी

क्या है खाने में पेशाब मिलाती नौकरानी का सच?

पड़ताल जारी रखते हुए गूगल कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने पर हमें 18 अक्टूबर, 2011 को दैनिक जागरण और Times of India द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में नज़र आ रही नौकरानी का नाम आशा कौशल है। यह महिला भोपाल के सुरेंद्र गार्डन में रहने वाले मुकेश सूरी जो कि इंटिरियर डेकोरेशन थे, उनके यहां काम करती थी। पुलिस की पूछताछ में आशा कौशल ने बताया कि उनका मालिक उनकी बेटी के प्रति कथित तौर पर गलत व्यवहार करता था। इसलिए मजबूरन आशा ने इस तरह की घिनौनी हरकत की थी। 

खाने में पेशाब मिलाती नौकरानी

YouTube खंगालने पर हमें Sapeksh Kumar और Jansandeshnews नामक चैनल पर अपलोड की गई वीडियोज़ मिली। प्राप्त वीडियोज में बताया गया है कि भोपाल में एक नौकरानी ने मालिक से बदला लेने के लिए पीने के पानी में पेशाब मिला दिया था। लेकिन पूरे वीडियो में कहीं भी नौकरानी के मुस्लिम होने का ज़िक्र नहीं किया गया है। 

Conclusion

खाने में पेशाब मिलाती नौकरानी के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि 2011 में भोपाल में हुई घटना की वीडियो को अभी का बताकर सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला का नाम हसीना नहीं बल्कि आशा है।


Result: False


Our Sources

Dainik Jagran https://www.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-here-heading-in-english-for-story8369558-8369558.html

Times of India https://timesofindia.indiatimes.com/city/indore/Police-searching-for-motive-behind-bizarre-act-of-domestic-help/articleshow/10398529.cms?from=mdr

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=toLaO0zCF_A


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।