Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने पर उनकी आलोचना की.
वायरल दावा गलत है. नीतीश कुमार की आलोचना करते शाहरुख खान के वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जेनरेटेड है.
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने पर उनकी आलोचना की और उन्हें माफी मांगने को कहा.

नीतीश कुमार की आलोचना करते शाहरुख खान के इस वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले “शाहरुख खान ने CM नीतीश कुमार की आलोचना की” कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया. हालांकि इस दौरान हमें इस दावे से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. इसके बाद हमने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला, लेकिन वहां भी हमें उनका ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला, जिसमें वह नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हों.
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें Times of India और Bollywood Life द्वारा 20 और 21 मार्च, 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट्स मिली. इन रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो मौजूद है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, असल वीडियो में शाहरुख खान ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों से घर के अंदर रहने, सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने और गलत सूचनाओं से सावधान रहने का आग्रह किया था. इस वीडियो को शाहरुख खान ने अपने एक्स हैंडल पर 20 मार्च, 2020 को शेयर किया था. NDTV ने भी इसे लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित किया था.
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इसमें कुछ विसंगतियां नजर आईं. खासकर इसमें सुनाई दे रही आवाज़ शाहरुख खान के लिप मूवमेंट से मेल नहीं खाती है. इससे हमें यह संदेह हुआ कि वीडियो का ऑडियो एडिटेड या फिर AI जेनरेटेड हो सकता है. इसके बाद हमने वीडियो और इसमें मौजूद ऑडियो की कई AI डिटेक्शन टूल्स की सहायता से जांच की. जिसका परिणाम आप नीचे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते संजय दत्त के वायरल वीडियो का सच कुछ और है
Hive Moderation ने अपनी जांच में इस वीडियो को 59.4 प्रतिशत AI जेनरेटेड बताया.

Aurigin.ai ने वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो को AI जेनरेटेड बताया.

Resemble.ai ने अपनी विश्लेषण में वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो को फेक बताया.

इस तरह हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का ये वीडियो असल नहीं है बल्कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इस वीडियो में मौजूद ऑडियो को AI द्वारा अलग से जोड़ा गया है.
Sources
Analysis by Hive Moderation
Analysis by Aurigin.ai
Analysis by Resemble.ai
News report published by Times of India on 20th March, 2020
News report published by Bollywood Life on 21st March, 2020
News report published by NDTV on 20th March, 2020
X post shared by Shah Rukh Khan on 20th March, 2020
Runjay Kumar
December 19, 2025
Salman
December 16, 2025
Raushan Thakur
December 9, 2025