Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
छोटे बच्चे द्वारा ईवीएम का बटन दबवाते शख्स का वीडियो हालिया बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान का है.
यह पुराना वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान का है.
छोटे बच्चे द्वारा ईवीएम का बटन दबवाते एक शख्स का वीडियो हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में धांधली का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भोपाल के बैरसिया के एक केन्द्र पर भोपाल जिला पंचायत के सदस्य विनय मेहर द्वारा द्वारा अपने बेटे से वोट डलवाने का है.
हालिया विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद 20 नवंबर को बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. इससे पहले सोमवार को नीतीश सरकार की मौजूदा कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई, जिसमें मौजूदा विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उप-नेता चुना गया है.
वायरल वीडियो 15 सेकेंड का है, जिसमें भगवा पटका पहने एक शख्स एक बच्चे से ईवीएम मशीन का बटन दबवाता दिख रहा है. इस दौरान वह वीवीपैट मशीन को भी दिखाता नजर आ रहा है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “ये बच्चा वोट नहीं डाल रहा, चुनाव आयोग के मुंह पर तमाचा मार रहा है.”
यह वीडियो बिहार विधानसभा चुनाव के दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर शेयर किया गया है.

इसके अलावा यह वीडियो X पर भी इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में छोटे बच्चे से ईवीएम का बटन दबवाए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल के दौरान, हमें यह वीडियो दैनिक भास्कर के पोलिटिकल एडिटर के पी मलिक के X अकाउंट से 10 मई 2024 को पोस्ट किया गया मिला.

वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, ”कुछ लोगों ने ईवीएम मशीन को बच्चों का खिलौना बना दिया है. वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है. जिसमे भोपाल जिला पंचायत सदस्य भाजपा के विनय मेहर अपने नाबालिग बेटे को ईवीएम से खेलना सिखाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर अन्य लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं चुनाव आयोग नींद में है.”
ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 14 मई 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद था.

रिपोर्ट में बताया गया था कि भोपाल संसदीय सीट पर वोटिंग के दिन 7 मई 2024 को बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था.
आगे रिपोर्ट में बताया गया था कि कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. इसके बाद विनय मेहर पर FIR दर्ज की गई थी और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने उस बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को भी लाइन अटैच किया गया था. इसके बाद कांग्रेस ने विनय मेहर को भी भोपाल जिला पंचायत के सदस्य पद से हटाने की मांग की थी.
जांच में हमें एमपी तक की वेबसाइट पर भी इस संबंध में 9 मई 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि यह मामला भोपाल के बैरसिया विधानसभा का था. इस मामले में वीडियो में दिख रहे जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 और आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी और पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था.

इस संबंध में हमें कलेक्टर भोपाल के X अकाउंट से भी 9 मई 2024 को किया गया पोस्ट मिला, जिसमें लिखा गया था कि “बैरसिया विधानसभा में लोक सभा निर्वाचन से सम्बंधित घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया म. के. क्र. 71 खितवास पीठासीन अधिकारी श्री संदीप सैनी भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, और संबन्धित व्यक्ति विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है”.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि बिहार विधानसभा चुनाव में छोटे बच्चे से ईवीएम का बटन दबवाए जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान का है.
Our Sources
Video Posted by KP Malik X account on 10th May 2024
Article Published by Dainik Bhaskar on 14th May 2024
Article Published by MP Tak on 9th May 2024
X Post by Collector Bhopal on 9th May 2024
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025