Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेेयर कर दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के नूंह हिंसा के बाद गिरफ्तारी के डर से बिट्टू बजरंगी रोने लगा।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘Gurucharn singh dora bjp-Offical’ नामक फेसबुक पेज पर 16 अप्रैल 2022 को अपलोड किया हुआ वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला। इसमें बिटटू बजरंगी कह रहे हैं कि एक रैली को लेकर उन्हें उनके साथियों का नाम बताने का दवाब बनाया जा रहा है। लेकिन कुछ भी हो, वे अपने साथियों का नाम नहीं बताएँगे। वीडियो को सुनने पर समझ आ रहा कि एक रैली में बिट्टू बजरंंगी पर तलवार लहराने का आरोप है। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो कम से कम एक साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
इसकी मदद से सर्च करने पर ‘Faridabad News’ के यूट्यूब चैनल पर 13 अप्रैल को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें बिट्टू बजरंगी ने एक इंटरव्यू देते हुए वायरल वीडियो में रोने का कारण बताया है। बिट्टू बजरंगी बताते हैं कि 10 अप्रैल 2022 को उनके संगठन ने ‘हिंदू भगवा रैली’ निकाली थी। उसने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में लोग आए थे। रैली बिना पुलिस परमिशन के निकाली गई थी, क्योंकि उन्हें रैली निकालने की परमिशन नहीं मिलती। इसके बाद से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
इस रैली में 10 अप्रैल 2022 के आयोजन को लेकर मार्च 2022 में कुछ ट्वीट भी किए गए थे। इस ट्वीट पोस्ट में मौजूद पोस्टर में सुदर्शन न्यूज के सुरेश चह्वाणके मुख्य अतिथि के रूप में नज़र आ रहे हैं।
इसके अलावा, ‘Haryana AB Tak’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर 6 अगस्त 2023 को अपलोड किए गए वीडियो में बताया गया है कि बिट्टू बजरंगी का ये वीडियो एक साल पुराना है। चैनल ने दावा किया है कि इस वीडियो को उसके फेसबुक पेज पर 13 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया था।
कुल मिलाकर इतना स्पष्ट है कि बिट्टू बजरंगी का एक साल पुराना वीडियो, नूंह में हुई हालिया हिंसा के बाद का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
Result: False
Our Sources
Video Uploaded on Gurucharn singh dora bjp-Offical Facebook Page on April 16, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in