Fact Check
फैक्ट चेक: क्या गौरक्षकों की गिरफ़्तारी से नाराज छत्तीसगढ़ के विधायक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा? जानें, वीडियो का सच
Claim
छत्तीसगढ़ के एक विधायक ने गौरक्षकों की गिरफ़्तारी से नाराज़ होकर पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारा.
Fact
दावा ग़लत है. वायरल वीडियो महाराष्ट्र और हरियाणा की दो अलग-अलग घटनाओं की क्लिप्स को जोड़कर छत्तीसगढ़ की घटना बताकर शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गौरक्षकों की गिरफ़्तारी से नाराज़ हुए छत्तीसगढ़ के एक विधायक ने पुलिस स्टेशन में घुसकर एक पुलिस अधिकारी की पिटाई कर दी.
वायरल वीडियो में दो अलग-अलग क्लिप्स दिखाई देती हैं. वीडियो के शुरुआत में एक व्यक्ति को कुर्सी पर बैठे दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी क्लिप में एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को बाल पकड़कर खींचते हुए पुलिस वाहन में बैठाता दिख रहा है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि दावा ग़लत है. वायरल वीडियो महाराष्ट्र और हरियाणा की दो अलग-अलग घटनाओं की क्लिप्स को जोड़कर छत्तीसगढ़ की घटना बताकर शेयर किया गया है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ का कौन शेर विधायक है ये जिसने थाने में घुसकर पुलिसिये को थपड़ा दिया? दरअसल गायों से भरा ट्रक पुलिस वालों ने जाने दिया और पीछे से आ रहे गौ-रक्षकों को पकड़ कर थाने में डाल दिया. तब विधायक जी सन्नी पाजी की तरह आए.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification
हमने वायरल वीडियो के उस हिस्से को, जिसमें एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठे दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है, गूगल लेंस के ज़रिए सर्च किया. हमें यह क्लिप टीवी9 मराठी के यूट्यूब चैनल पर 13 अगस्त 2024 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट में मिली.
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के युवा विंग के अध्यक्ष मयूर बोर्डे एक बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना 13 अगस्त 2024 को महाराष्ट्र के जालना ज़िले की जाफराबाद तहसील के वरुद बुद्रुक गांव स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा में हुई थी.
इसके अलावा, इसी घटना पर गूगल सर्च करने पर अगस्त 2024 की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल क्लिप का दृश्य कवर इमेज के तौर पर मौजूद था.
14 अगस्त 2024 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि जालना ज़िले के वरूड बुद्रुक गांव में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की युवा शाखा के अध्यक्ष मयूर बोर्डे ने ऑन-कैमरा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधक को थप्पड़ मार दिया.
रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि हमले से स्तब्ध बैंक मैनेजर ने चैंबर से भागने की कोशिश की, लेकिन बोर्डे के साथ आए समर्थकों ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने प्रबंधक को अपनी कुर्सी पर वापस बैठने के लिए मजबूर किया. इसके बाद बोर्डे ने मैनेजर को दो थप्पड़ मारे और आरोप लगाया कि वह लोगों को सरकारी लाभ नहीं दे रहे थे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वरूड शाखा में हुई थी. बैंक प्रबंधक धीरेंद्र सोनकर ने जाफ़राबाद पुलिस स्टेशन में बोर्डे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी.
इस घटना की कई बैंक संगठनों ने निंदा की थी और महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. बाद में, मयूर बोर्डे को गिरफ़्तार भी किया गया.
वायरल वीडियो का दूसरा हिस्सा
जांच को आगे बढ़ाते हुए, हमने वीडियो के दूसरे हिस्से को गूगल लेंस के ज़रिए सर्च किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को उसके बालों से घसीटते हुए ले जा रहा था. हमें अप्रैल 2025 की दैनिक भास्कर, हरियाणा तक समेत कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यही वीडियो मौजूद था.
हरियाणा तक की रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने एक गौरक्षक को सड़क के बीच में बालों से घसीटा और उसकी पिटाई की. गौरक्षक का आरोप था कि उन्होंने पुलिस को दो गौ तस्करों के वाहन ज़ब्त करने में मदद की थी, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने गौतस्करों को छोड़ दिया.
दैनिक भास्कर की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना हरियाणा के पानीपत में पुलिस और गौरक्षकों के बीच झड़प के दौरान हुई. घसीटे जा रहे व्यक्ति का नाम करन है. इस घटना के बाद करन ने पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद चार पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई. इसमें दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया, एक को बर्खास्त कर दिया गया और चौथे को ड्यूटी से हटा दिया गया.
छत्तीसगढ़ के विधायक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा?
इसके अलावा, हमने छत्तीसगढ़ में किसी विधायक द्वारा गौरक्षक की गिरफ़्तारी के बाद थाने में घुसकर पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना के बारे में समाचार रिपोर्ट्स खंगाली, लेकिन ऐसी किसी घटना की पुष्टि वाली रिपोर्ट नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: क्या अमित शाह ने कहा कि अगर बिहार वालों ने वोट नहीं दिया तो उन्हें दिल्ली-मुंबई में नहीं घुसने देंगे?
Conclusion
स्पष्ट है कि महाराष्ट्र और हरियाणा की दो असंबंधित घटनाओं के वीडियो को जोड़कर छत्तीसगढ़ की घटना के रूप में शेयर कर ग़लत जानकारी फैलाई जा रही है.
Sources
YouTube video by TV9 Marathi, Aug 13, 2024
Report by Times of India, Aug 14, 2024
Report by Indian Express, Aug 14, 2024
X-Post by Nilesh Pawar, Aug 14, 2024
Report by Dainik Bhaskar, Apr 16, 2025
Report by Dainik Bhaskar, Apr 17, 2025
Report by Punjab Kesari, Apr 17, 2025
YouTube video by Haryana Tak, Apr 17, 2025