Fact Check
बीजेपी के प्रचार वीडियो में दिखाई गई बदहाल सड़कें दिल्ली की नहीं, बल्कि हरियाणा के फरीदाबाद की हैं
Claim
ये बदहाल सड़कें दिल्ली की हैं.
Fact
वीडियो में दिखाई गई सड़कें भाजपा शासित पड़ोसी राज्य हरियाणा के फरीदाबाद की हैं.
बीतें दिनों भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक वीडियो ऐड बनाया और इसमें गड्ढों से भरी बदहाल सड़क को दिखाते हुए दावा किया गया कि ये सड़के आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली की हैं.
यह प्रचार वीडियो लगभग 35 सेकेंड का है. वीडियो में एक ऑटो में सवार दो महिलाएं बदहाल सड़क से गुजरते हुए सड़क की शिकायत कर रही होती हैं. तभी ऑटो वाला कहता है कि हमें चुनने में दस साल पहले भूल हुई थी, लेकिन अब नहीं सहेंगे और बदल के रहेंगे. (दस साल पहले भूल का तात्पर्य 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत से है.)
वीडियो को बीजेपी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे नहीं चलता पता, चुनने में हुई भूल से आई ये AAP-दा! अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे”.

Courtesy: X/BJP4India
इसके अलावा, यह वीडियो बीजेपी दिल्ली ने अपने फेसबुक अकाउंट से भी शेयर किया है.

Fact Check/Verification
पड़ताल के दौरान वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें इसमें “ठाकुर उदयपाल सिंह धर्मशाला” का बोर्ड दिखाई दिया.

इस धर्मशाला को गूगल सर्च करने पर हमें यह बोर्ड हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सेक्टर 87 के गली नंबर 3 में मिला.

इसके बाद हमने वीडियो में दिख रहे अलग-अलग लोकेशन को गूगल मैप्स पर खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें एक लोकेशन, ऊपर मिले ठाकुर उदयपाल सिंह धर्मशाला के पास ही मिला. आप नीचे मौजूद तस्वीरों में इसे देख सकते हैं.

खोजने पर हमें आम आदमी पार्टी के X अकाउंट से 12 जनवरी, 2025 को पोस्ट किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में आम आदमी पार्टी ने शटर बंद कुछ दुकानों वाले इलाके को फरीदाबाद के सेक्टर 87 के इंदिरा काम्प्लेक्स का बताया था, जो बीजेपी के वीडियो में टूटी और पानी से भरी सड़क के पास दिखाई दे रही थी.

ऊपर मिली जानकारी के आधार पर गूगल मैप्स पर सर्च करने पर हमें यह जगह फरीदाबाद के सेक्टर 87 में ही मिली. आप नीचे मौजूद तस्वीरों से इसे समझ सकते हैं.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बीजेपी ने अपने वीडियो में जिन सड़कों को दिल्ली का बताया है, असल में वे सड़कें हरियाणा के फरीदाबाद की हैं.
Result: False
Our Sources
Visuals available on Google Maps Street View
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z