Fact Check
Fact Check: क्या राजस्थान में योगी बालकनाथ को बनाया गया सीएम? वायरल पत्र को बीजेपी ने बताया फर्जी
Claim
सोशल मीडिया तथा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने राजस्थान में योगी बालकनाथ को मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है.

Fact
भाजपा द्वारा राजस्थान में योगी बालकनाथ को मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा किए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने पार्टी की राजस्थान इकाई का आधिकारिक X हैंडल खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें पार्टी द्वारा 7 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमे वायरल दावे को फर्जी बताया गया है.
इसके अतिरिक्त हमें NDTV राजस्थान, News18 तथा कई अन्य मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित लेख भी प्राप्त हुए, जिनमें ना सिर्फ वायरल प्रेस रिलीज़ को फर्जी बताया गया है, बल्कि यह जानकारी भी दी गई है कि पार्टी ने अभी तक इस बारे में कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा द्वारा राजस्थान में योगी बालकनाथ को मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. संभव है कि भविष्य में भाजपा लिस्ट में मौजूद नामों को ही मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री बना दे, लेकिन वायरल प्रेस नोट पार्टी द्वारा जारी नहीं किया गया है.
Result: False
Our Sources
Tweet shared by BJP Rajasthan on 6 December 2023
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z