Authors
Claim
पीएम मोदी के विकास कार्यों को दर्शाती है मेट्रो रेल लाइन की यह तस्वीर।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
Fact
पश्चिम बंगाल भाजपा ने भारतीय मेट्रो रेल नेटवर्क के विकास का बताकर एक पोस्ट शेयर है। पड़ताल करने पर पता चला कि पोस्ट पर कई यूज़र्स ने कमेंट करके तस्वीर को सिंगापुर का बताया है। यूज़र्स ने लिखा है कि पोस्टर में इस्तेमाल की गई तस्वीर देश में मौजूदा ट्रेन या रेल लाइन की नहीं, बल्कि सिंगापुर की है।
इसकी जांच के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 13 फरवरी, 2020 को सिंगापुर के द स्ट्रेट्स टाइम्स द्वारा प्रकाशित लेख में पोस्टर के समान लेकिन ज़ूम-इन की हुई तस्वीर मिलती है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है “यात्रियों को चोआ चू कांग एमआरटी और जुरोंग ईस्ट एमआरटी स्टेशनों के बीच अपनी ट्रेन यात्रा में लगभग 20 मिनट जोड़ने के लिए कहा गया था।”
जांच में आगे संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें यह तस्वीर विकिमीडिया कॉमन्स पर नज़र आती है। शीर्षक में तस्वीर को “NS1 EW24 जुरोंग ईस्ट MRT” बताया गया है। 7 मार्च, 2024 को याहू फाइनेंस द्वारा प्रकाशित लेख में भी समान तस्वीर नज़र आती है। यहाँ भी इसे इसे जुरोंग लाइन का ही बताया गया है।
भाजपा की पश्चिम बंगाल यूनिट द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में इस्तेमाल की गयी तस्वीर और लेख में मौजूद तस्वीर की तुलना से इस बात की पुष्टि होती है कि ये तस्वीरें एक ही हैं। जुरोंग ईस्ट एमआरटी स्टेशन जुरोंग ईस्ट, सिंगापुर में एक ऊंचा एवं प्रमुख इंटरचेंज स्टेशन है, जो सिंगापुर के रेल ऑपरेटर, एसएमआरटी ट्रेन लिमिटेड द्वारा संचालित है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य की सराहना में शेयर किये गए पोस्टर पर सिंगापुर मेट्रो की तस्वीर लगाई गई है।
Result: False
Sources
The Straits Times article, February 13, 2020
Yahoo Finance report, March 7, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z