Wednesday, April 2, 2025
हिन्दी

Fact Check

भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने नहीं दिया इस्तीफा, फेक दावा हुआ वायरल

Written By Shubham Singh
Jan 13, 2022
banner_image

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वायरल पोस्ट में यूजर्स विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के मोहर लगे एक लेटर पैड को शेयर कर रहे हैं। 

आजतक ने 12 जनवरी 2022 को अपने शो ‘दंगल’ में ब्रेकिंग चलाया कि भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने पार्टी से इस्तीफा दिया।

Screenshot AAJ TAK
Screenshot of Rohini Singh Tweet

RJD के प्रवक्ता Arun Kumar Yadav ने वायरल पोस्ट शेयर कर लिखा, ”यूपी से फिर एक बड़ी खबर: बीजेपी के ब्राह्मण नेता व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने पार्टी त्याग दिया। 

#तय_शेड्यूल_पर_बहाली_हो ”

(उपरोक्त ट्वीट का पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Arun Kumar Yadav Tweet

(उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है। )

PRAGYA MISHRA ने वायरल पोस्ट को ट्वीट करते हुए लिखा, “भगदड़ दिवस का दूसरा दिन : भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने भी बीजेपी छोड़ दी है..अब तक 9 विधायक 2 मंत्री बीजेपी छोड़ चुके हैं..कल एक और मंत्री का नंबर बताया जा रहा है..”

(उपरोक्त ट्वीट का पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)

(Screenshot of Pragya Mishra Tweet)

(उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।)

एक अन्य ट्विटर यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर कर ट्वीट किया, “ उत्तर प्रदेश.. परिवर्तन की ओर…

#भदोही सदर से भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी का भाजपा से इस्तीफा। माननीय @yadavakhilesh जी”

(उपरोक्त ट्वीट का पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।) 

Screenshot of Mukesh Chandra Yadav Tweet

(उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।)

फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल दावे को पोस्ट करते हुए लिखा, “भदोही के बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी नें दिया इस्तीफा…”

Screenshot of Viral Facebook Post

यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 10 फरवरी 2022 से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच विभिन्न दलों के नेताओं का अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होना भी जारी है। बीते मंगलवार को यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा बुधवार को यूपी सरकार में वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 11 जनवरी को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने के भीतर भाजपा के 17 बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इसी बीच बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के इस्तीफे से संबंधित खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Fact Check/Verification

क्या भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया? सोशल मीडिया पर वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी का सोशल मीडिया पेज खंगालाना शुरू किया। इस दौरान हमें रविंद्र नाथ त्रिपाठी के ट्विटर हैंडल से 12 जनवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। इस ट्वीट में एक वीडियो संलग्न है, जिसमें विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी अपने इस्तीफे के संबंध में चल रहे दावे के संबंध में विचार रखते नजर आ रहे है।

बकौल रविंद्र नाथ त्रिपाठी, “अभी मुझे ज्ञात हुआ है कि कुछ शरारती तत्वों ने हमारे एक लेटर पैड पर टाइप कराके जो न हमारा लेटर पैड है, न हमारे हस्ताक्षर हैं उस पर किसी ने भ्रामक स्थितियां समाज में फैलाने का काम किया है और एक षडयंत्र के तहत इसे फैलाने का काम किया है। मैं पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि जिस आईडी से ये लेटर पैड लगा है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाही हो। मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सिपाही हूं और सिपाही के रूप में काम करता हूं और भारतीय जनता पार्टी में हमारी निष्ठा है। मैं उन लोगों के ऊपर कार्रवाही की मांग करता हूं। धन्यवाद, जय श्री राम, जय परशुराम।”

Screenshot of Ravindra Nath Tripathi Tweet

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने 12 जनवरी 2022 को अपना लेटर पैड ट्वीट करते हुए इस्तीफा संबंधित दावे का खंडन किया। उन्होने अपने लेटर पैड के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरा तन-मन और जीवन भाजपा परिवार को समर्पित हैं। जिन्होंने भी मेरे नाम पर फ़र्जी लेटर बनाकर अफ़वाह उड़ाई थी, उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी हैं, जल्द उत्तर प्रदेश पुलिस, उनके स्थान विशेष की हवा हवाई बनाएगी।”

Screenshot of Ravindra Nath Letter Pad

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने 12 जनवरी 2022 को शाम 6 बजकर 47 मिनट पर ट्वीट करते हुए अपने इस्तीफे से जुड़ी अफवाह फैलाने पर पत्रकार रोहिणी सिंह पर एफआईआर करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश पुलिस से आग्रह है कि उक्त  @rohini_sgh पर मुझे साज़िश के तहत बदनाम करने, झूठी अफ़वाह फैलाने और मुझे मानसिक तनाव देने हेतु आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का कष्ट करें।”  

विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए भदोही पुलिस ने लिखा, “थाना ज्ञानपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।”

Screenshot of Ravindra Nath Tripathi Tweet

हमने अपनी पड़ताल में रविंद्र नाथ त्रिपाठी के इस्तीफे से जुड़ी रिपोर्ट को खंगालना शुरू किया। इस कड़ी में हमें अमर उजाला पर 12 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, भदोही जिले से बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी का कथित इस्तीफा पत्र मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस्तीफा पत्र वायरल होने की जानकारी मिलने पर विधायक ने इसका खंडन किया। त्रिपाठी ने कहा कि उनके लेटरपैड का दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने जांच के लिए स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, दावा गलत है। सोशल मीडिया पर फेक दावा वायरल है।

 

Result: False

Our Sources

Ravindra Nath Tripathi Twitter Handle

Amar Ujala

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,631

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।