Authors
Claim
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 30 सीटों पर 500 से कम मतों के अंतर से और 100 निर्वाचन क्षेत्रों में 1,000 से कम मतों के अंतर से जीती है।
अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने पर हमने पाया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार द्वारा जीती गई सीट पर सबसे कम अंतर 1,587 वोटों का था। ओडिशा के जाजपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के रवींद्र नारायण बेहरा को 5,34,239 वोट मिले। उन्होंने बीजेडी की शर्मिष्ठा सेठी (5,32,652) को 1,587 के अंतर से हराया था।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 में कोई भी भाजपा उम्मीदवार 1,587 से कम अंतर से नहीं जीता।
भाजपा के लिए दूसरी सबसे सबसे कम अंतर की जीत जयपुर में रही। यहां पार्टी नेता राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 1,615 वोटों से हराया। जांच में हमने पाया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल 7 भाजपा उम्मीदवारों ने 5,000 से कम वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
हालांकि, जांच के दौरान हमने पाया कि इस लोकसभा चुनाव में सबसे कम अंतर से शिवसेना के रविंद्र दत्ताराम वायकर ने जीत हासिल की। उन्होंने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर मात्र 48 वोटों से जीत दर्ज की। वायकर को 4,52,644 वोट मिले, जबकि शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले।
इस प्रकार, यह स्पष्ट है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा द्वारा 30 सीटों पर 500 से कम मतों के अंतर से और 100 निर्वाचन क्षेत्रों में 1,000 से कम मतों के अंतर से जीत हासिल करने का दावा फ़र्ज़ी है।
Result: False
Sources
Official Website Of Election Commision Of India
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z