रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact CheckFact Check: कश्मीर के कुलगाम में मारे गए आतंकी बासित डार की...

Fact Check: कश्मीर के कुलगाम में मारे गए आतंकी बासित डार की झुलसी हुई लाश बताकर वायरल हो रही तस्वीर का यहाँ जानें सच

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim

कश्मीर में एयरफोर्स की गाड़ी पर हमला करने वाले आतंकी बासित डार की झुलसी हुई लाश की तस्वीर।

आतंकी बासित डार
Courtesy: X/@vikascreateyug

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

Fact

4 मई 2024 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सेना के चार जवान घायल और एक जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद 7 मई 2024 को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना ने लश्कर कमांडर बासित अहमद डार को मार गिराया था।

इस घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर को आतंकी बासित डार की लाश बताया जा रहा है। इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह तस्वीर हमें ‘डैपर कैडेवर कैजुअल्टी सिमुलेशन’ नामक वेबसाइट पर नज़र आयी। वेबसाइट पर इसे डमी बॉडी/प्रॉप बताया गया है। वेबसाइट पर इस तस्वीर को 24 अगस्त 2016 को शेयर किया गया था, जहाँ वायरल तस्वीर वाली प्रॉप बॉडी का नाम ‘BURN LUTTRA CADAVER BODY’ दिया गया है। वेबसाइट के अनुसार इस प्रॉप बॉडी को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर इस प्रकार की कई प्रॉप बॉडीज़ की तस्वीरें हैं।

Dapper Cadaver – Casualty Simulation

अमेरिकी कंपनी की इस वेबसाइट पर बताया गया है कि ‘डैपर कैडेवर- कैजुअल्टी सिमुलेशन’ 16 सालों से मैनिकिन और प्रॉप्स बना रहा है। वेबसाइट के अनुसार कुशन फैब्रिकेशन द्वारा बनाई गयी इन प्रॉप बॉडीज को अमेरिका में सैन्य, राष्ट्रीय और स्थानीय एजेंसियों, गैर-सरकारी संगठनों, चिकित्सा और फॉरेंसिक संस्थानों में इस्तेमाल किया जा चुका है।

Dapper Cadaver – Casualty Simulation

पढ़ें: Fact Check: रोड शो के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव पर नहीं फेंके गए जूते-चप्पल, फर्जी दावा वायरल

जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर कश्मीर के कुलगाम इलाके में मारे गए आतंकी बासित डार की नहीं बल्कि अमेरिकी कंपनी डैपर कैडेवर द्वारा बनायीं गयी प्रॉप बॉडी की है।

Result: False

Sources

Website of Dapper Cadaver – Casualty Simulation.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular