Authors
Claim
कश्मीर में एयरफोर्स की गाड़ी पर हमला करने वाले आतंकी बासित डार की झुलसी हुई लाश की तस्वीर।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
4 मई 2024 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सेना के चार जवान घायल और एक जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद 7 मई 2024 को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना ने लश्कर कमांडर बासित अहमद डार को मार गिराया था।
इस घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर को आतंकी बासित डार की लाश बताया जा रहा है। इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह तस्वीर हमें ‘डैपर कैडेवर कैजुअल्टी सिमुलेशन’ नामक वेबसाइट पर नज़र आयी। वेबसाइट पर इसे डमी बॉडी/प्रॉप बताया गया है। वेबसाइट पर इस तस्वीर को 24 अगस्त 2016 को शेयर किया गया था, जहाँ वायरल तस्वीर वाली प्रॉप बॉडी का नाम ‘BURN LUTTRA CADAVER BODY’ दिया गया है। वेबसाइट के अनुसार इस प्रॉप बॉडी को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर इस प्रकार की कई प्रॉप बॉडीज़ की तस्वीरें हैं।
अमेरिकी कंपनी की इस वेबसाइट पर बताया गया है कि ‘डैपर कैडेवर- कैजुअल्टी सिमुलेशन’ 16 सालों से मैनिकिन और प्रॉप्स बना रहा है। वेबसाइट के अनुसार कुशन फैब्रिकेशन द्वारा बनाई गयी इन प्रॉप बॉडीज को अमेरिका में सैन्य, राष्ट्रीय और स्थानीय एजेंसियों, गैर-सरकारी संगठनों, चिकित्सा और फॉरेंसिक संस्थानों में इस्तेमाल किया जा चुका है।
पढ़ें: Fact Check: रोड शो के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव पर नहीं फेंके गए जूते-चप्पल, फर्जी दावा वायरल
जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर कश्मीर के कुलगाम इलाके में मारे गए आतंकी बासित डार की नहीं बल्कि अमेरिकी कंपनी डैपर कैडेवर द्वारा बनायीं गयी प्रॉप बॉडी की है।
Result: False
Sources
Website of Dapper Cadaver – Casualty Simulation.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z