Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से सटे फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशन पर एक आतंकवादी पकड़ा गया है. वायरल वीडियो में एक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा बल के कुछ जवान हाथ ऊपर करके घुटनों पर बैठे एक व्यक्ति पर बंदूक ताने नजर आ रहे हैं.
Fact
वीडियो के बारे में जांच करने पर हमें फरीदाबाद पुलिस का 26 जून 2022 का एक ट्वीट मिला. ट्वीट में फरीदाबाद पुलिस ने मेट्रो स्टेशन से आतंकी पकड़े जाने वाले दावे का खंडन किया है और बताया है कि यह वीडियो सीआईएसएफ की तरफ से की गई एक मॉक ड्रिल का है.
इस बारे में हमने सीआईएसएफ के पीआरओ अपूर्व पांडे से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि वीडियो सीआईएसएफ की मॉक ड्रिल का है जो नियमित रूप से की जाती है. फरीदाबाद की लोकल खबरों में भी इस वीडियो को मॉक ड्रिल का बताया गया है.
PIB Fact Check ने भी इस वायरल वीडियो को मॉक ड्रिल का बताया है।
इसके अलावा, हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें फरीदाबाद मेट्रो से आतंकवादी पकड़े जाने का जिक्र हो. अगर ऐसा हुआ होता तो इसको लेकर मीडिया में कई खबरें होतीं.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि एक मॉक ड्रिल के वीडियो को असल घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]