Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक तबके द्वारा फिल्म के बहिष्कार का ट्रेंड भी शुरू हो गया है। खाली सिनेमाघरोंं की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 500 करोड़ में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को दर्शक नहीं मिल रहे हैं और इसके सारे शो खाली जा रहे हैं।
फेसबुक यूजर्स ने वायरल तस्वीर को ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के शो का बताकर शेयर किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तबके द्वारा #BoycottBollywood का हैशटैग पिछले कुछ महीनों से चलाया जा रहा है। अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ निशाने पर है। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को दर्शक नहीं मिल रहे हैं और इसके सारे शो खाली जा रहे हैं।ऐसी ही एक तस्वीर बीते दिनों वायरल थी, जिसका फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
तस्वीर-1
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें डेक्कन हेराल्ड द्वारा 17 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में वह तस्वीर भी मौजूद है जो सोशल मीडिया पर अभी वायरल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉकडाउन में मिली ढील के बाद लोग किस तरह सिनेमा हॉल की तरफ रूख कर रहे हैं। इसे नोएडा के GIP Mall का बताया गया है। तस्वीर का क्रेडिट समाचार एजेंसी पीटीआई को दिया गया है।
बता दें, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 में हुए लॉकडाउन के चलते देशभर के सिनेमाहॉल भी बंद थे। इसके करीब सात महीने के बाद अक्टूबर 2020 में देश के कई सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दी गई थी। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के साथ ही सिनेमाघरों में लोगों के लिए कोरोना वायरस को लेकर उचित सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
पड़ताल के दौरान हमें पीटाई की फोटो गैलरी में भी यह तस्वीर मिली, जिसके डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, जीआईपी मॉल नोएडा में लॉकडाउन के बाद खुले सिनामेघर में फिल्म देखने पहुंचे लोग।
तस्वीर-2
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें Wikimedia Commons की वेबसाइट पर भी यह तस्वीर मिली। वेबसाइट के मुताबिक तस्वीर को बीट्रइस मर्क नामक फोटोग्राफर ने 25 अगस्त 2009 को क्लिक किया था। जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स शहर में मौजूद एक थिएटर की है। वेबसाइट पर ऑनलाइन फोटो शेयर करने वाली वेबसाइट फ्लिकर का भी जिक्र है। हमें फ्लिकर की वेबसाइट पर यह तस्वीर मिली। तस्वीर के साथ लिखी जानकारी के अनुसार, ‘एक खाली सिनेमाघर में रिचर्ड।’ यहां हमें इस एल्बम की और तस्वीरें भी मिलीं। इसके अलावा, हमें ये तस्वीर Morning Brew नामक एक वेबसाइट पर भी मिली। वहां भी तस्वीर के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, यह अगस्त 2009 की तस्वीर है।
बता दें, सोशल मीडिया पर फिल्म के फ्लॉप होने के दावे के बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर 12 सितंबर को एक पोस्ट किया है। इसके मुताबिक, फिल्म ने तीन दिनों में 226 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
इस तरह हमारी जांच में यह साफ हो जाता है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर शेयर की जा रही तस्वीरें पुरानी हैं। इनका ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म से कोई वास्ता नहीं है।
Our Sources
Report Published in Deccan Herald on October 17, 2020
Photo Gallery of PTI
Wikimedia Commons
Flicker
Morning Brew
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Shubham Singh
March 23, 2023
Arjun Deodia
February 4, 2023
Shubham Singh
January 31, 2023