Fact Check
आलिया भट्ट के साथ तस्वीर में दिख रही युवती जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा नहीं है
Claim
वायरल तस्वीर में आलिया भट्ट के साथ ज्योति मल्होत्रा मौजूद है.
Fact
इस तस्वीर में ज्योति मल्होत्रा नहीं बल्कि पत्रकार राणा अयूब हैं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे से शेयर हो रही है कि पाकिस्तान को ख़ुफ़िया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में जिस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिरासत में लिया गया है, वह फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ दिखाई दे रही है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि तस्वीर में ज्योति मल्होत्रा नहीं, बल्कि पत्रकार राणा अयूब हैं, जो फिल्म अदाकारा पूजा भट्ट और आलिया भट्ट के साथ दिखाई दे रही हैं.
बीते दिनों हरियाणा पुलिस ने ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को खुफ़िया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया. ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को ख़तरे में डालने वाले कृत्य करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ज्योति दो बार पाकिस्तान की यात्रा पर गईं थी. उनपर दर्ज एफआईआर के अनुसार, वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एहसान-उर-रहीम उर्फ़ दानिश के संपर्क में थी, जिसे सरकार ने बीते दिनों पर्सोना नॉन ग्राटा (अवांछित) घोषित किया था.
तस्वीर, जिसमें पूजा भट्ट और आलिया भट्ट एक अन्य महिला के साथ दिखाई दे रही हैं, वह “Rekha Gupta Insight” नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया था. जिसका स्क्रीनशॉट राजीव कुमार शर्मा नाम के एक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा गया “ज्योति मल्होत्रा आलिया भट्ट के साथ”. हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाने तक यह पोस्ट डिलीट हो गया है.

वहीं, एक X अकाउंट से भी इस तस्वीर को एक कोलाज के साथ शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है “ज्योति मल्होत्रा की एक फोटो है, आलिया भट्ट और शायद पूजा भट्ट के साथ”.

Fact Check/Verification
अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर होने के दावे से शेयर की गई तस्वीर की पड़ताल में हमने जब उक्त तस्वीर को देखा तो पाया कि इसमें आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के साथ दिख रही महिला पत्रकार एवं लेखक राणा अयूब हैं.
खोजने पर हमें राणा अयूब के X अकाउंट से भी 27 नवंबर 2014 को अपलोड की गई यह तस्वीर मिली, जिसमें उन्होंने आलिया और पूजा भट्ट दोनों को टैग किया है.

इसके अलावा, हमने अपनी जांच में वायरल तस्वीर और ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर का मिलान भी किया, जिसमें दोनों के बीच के अंतर को आसानी से समझा जा सकता है.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर होने का दावा फर्जी है. तस्वीर में आलिया और पूजा भट्ट के साथ नजर आ रही महिला पत्रकार राणा अयूब हैं.
Our Source
Image Posted by Rana Ayyub X account on 27th Nov 2014
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z