सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एयरपोर्ट पर ही पेशाब कर दिया.
पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में Narcotics Control Bureau (NCB) की छापेमारी मे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम उछला था. शाहरुख खान (SRK) का बेटा होने की वजह से NCB द्वारा Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद मीडिया तथा सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हुई थी.
हालांकि, आर्यन खान ने इस मामले में जमानत अर्जी दायर करते वक्त खुद को बेगुनाह बताया था. महीनों बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई निर्णायक स्थिति बनती नजर नही आ रही है.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एयरपोर्ट पर ही पेशाब कर दिया.
Fact Check/Verification
‘अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एयरपोर्ट पर ही पेशाब कर दिया’ दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो ना सिर्फ पुराना है बल्कि इसमे नजर आ रहा व्यक्ति आर्यन खान नही है.

LOCAL EYES द्वारा 6 जनवरी, 2013 को प्रकाशित इस लेख के ट्रांसलेटेड वर्जन के अनुसार, The Twilight Saga में अभिनय कर चुके Bronson Pelletier ने 18 दिसंबर, 2012 को Los Angeles International Airport पर ही पेशाब कर दिया था.

‘Twilight Star Bronson Pelletier caught Urinating at Los Angeles International Airport’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि ‘अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एयरपोर्ट पर ही पेशाब कर दिया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में 2012 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

TMZ, DerekRantsGaming, hollywoodbackstage तथा अन्य पब्लिशर्स द्वारा पब्लिश किये गए वीडियो के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम Bronson Pelletier है जो कि Los Angeles International Airport पर पेशाब करते हुए देखे गए थे.
‘अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एयरपोर्ट पर ही पेशाब कर दिया’ दावे के साथ शेयर किया गया Bronson Pelletier का 2012 का वीडियो
‘Bronson Pelletier Los Angeles Airport’ कीवर्ड्स को ट्विटर पर सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि The Twilight Saga में अभिनय कर चुके Bronson Pelletier ने साल 2012 के दिसंबर महीने में LAX यानि Los Angeles International Airport पर पेशाब करते हुए नजर आये थे.

‘Twilight Star Bronson Pelletier caught Urinating at Los Angeles International Airport’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनसे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि ‘अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एयरपोर्ट पर पेशाब कर दिया’ दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति असल में हॉलीवुड अभिनेता Bronson Pelletier हैं.

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एयरपोर्ट पर पेशाब कर दिया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में The Twilight Saga में अभिनय कर चुके Bronson Pelletier का है, जिसे आर्यन खान का बताकर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है.
Result: Misleading
Our Soruces
Local Eyes: https://localeyes.dk/64653-9999-twilight-stjerne-anholdt-pissende-i-lufthavn/
TMZ: https://www.youtube.com/watch?v=33HGKaAvPhw
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]