Fact Check
क्या मायावती ने यूपी चुनाव में बीजेपी से हाथ मिलाने का दिया बयान? भ्रामक दावा वायरल है

सोशल मीडिया पर अख़बार की एक कटिंग शेयर कर यह दावा किया गया कि BSP अध्यक्ष Mayawati द्वारा सपा को हराने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने की बात कही गई है.
जनसंख्या के लिहाज से भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है. हर चुनाव की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश की जनता का दिल जीतने के लिए लोक-लुभावने वादे किये जा रहे हैं. हालांकि, प्रदेश की जनता हर बार नेताओं के चुनावी भाषणों में विकास की उम्मीद की किरण खोजती नजर आती है.
Newschecker द्वारा पूर्व में किये गए विश्लेषणों के अनुसार, चुनावों के समय फेक न्यूज़ की आवृति में बेतहाशा वृद्धि होती है.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर अख़बार की एक कटिंग शेयर कर यह दावा किया गया कि BSP अध्यक्ष Mayawati द्वारा सपा को हराने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने की बात कही गई है.
Fact Check/Verification
BSP अध्यक्ष Mayawati द्वारा सपा को हराने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में हमें कुछ अन्य दावों के अलावा कोई ठोस जानकारी प्राप्त नही हुई.
इसके बाद हमने अखबार की हेडलाइन ‘भाजपा से मिल सपा को हराएंगे’ को ट्विटर पर ढूंढा. जहां हमें Vipin Kumar Pathak नामक यूजर द्वारा इसी कटिंग के साथ शेयर किये गए एक ट्वीट के जवाब में Manish mishra नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. बता दें कि Vipin Kumar Pathak नामक यूजर द्वारा अख़बार की इसी कटिंग को 30 अक्टूबर, 2020 को भी शेयर किया गया था.
इसके बाद हमने ‘भाजपा से मिल सपा को हराएंगे मायावती’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा, जहां हमें यह जानकारी मिली कि दरअसल BSP सुप्रीमो Mayawati ने यह बयान 2020 में दिया था, जिसे अब उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

पत्रिका द्वारा 29 अक्टूबर, 2020 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, ‘राज्यसभा चुनाव में यूपी की दस सीटों के लिए बुधवार को यूपी की राजनीति में काफी हलचल रही। बसपा के सात बागियों ने बसपा से बगावत कर काफी सुर्खियां बटोरीं। इन सात बागी बसपा विधायकों से बुरी तरह नाराज बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इन्हें पार्टी से निलम्बित करने के बाद समाजवादी पार्टी पर बुरी तरह फायर हुईं। मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बारे में कहा कि, अखिलेश का भी एक दिन बुरा हाल होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को हराने के लिए अगर हमें भाजपा को वोट देना पड़ेगा तो हम देंगे।’ भाजपा से मिले होने के प्रचार पर मायावती ने सफाई देते हुए साफ-साफ कहा कि, यह गलत है।

जागरण, रिपब्लिक भारत तथा inextlive द्वारा प्रकाशित लेखों के अनुसार, 2020 में उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनावों के दौरान पार्टी के 7 विधायकों द्वारा पाला बदलकर सपा में शामिल होने के बाद, मायावती, सपा तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बिफर पड़ी थीं. इसके बाद BSP सुप्रीमों ने ऐलान कर दिया था कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वह भाजपा का साथ देकर सपा को हराने का काम करेंगी.
BSP अध्यक्ष Mayawati द्वारा सपा को हराने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा है पुराना
इसके बाद कुछ अन्य कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च करने पर हमें BBC हिंदी की एक रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें BSP सुप्रीमो Mayawati के उक्त बयान पर विस्तार से जानकारी दी गई है. BBC हिंदी ने इस विषय पर एक वीडियो रिपोर्ट भी की है, जिसमे Mayawati के भाजपा के समर्थन वाले इस बयान का असल संदर्भ सुना जा सकता है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि BSP अध्यक्ष Mayawati द्वारा सपा को हराने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा, असल में साल 2020 के अक्टूबर महीने में Mayawati द्वारा दिए गए एक बयान पर आधारित है. बता दें कि BSP सुप्रीमो Mayawati द्वारा 7 बसपा विधायकों के सपा में शामिल होने के बाद राजयसभा चुनावों में सपा को सबक सिखाये जाने के संदर्भ में दिया गया यह बयान, सूबे में आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
Result: Misplaced Context
Our Sources
Tweet by Vipin Kumar Pathak: https://twitter.com/RTforAAP/status/1322004786955251712
BBC Hindi: https://www.youtube.com/watch?v=CfLKpPnkQus
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in