Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक कोलाज वायरल है। इसमें दो तस्वीरें है। एक तस्वीर में हरे रंग का कीड़ा दिखाई दे रहा है और दूसरी तस्वीर में दो शव। कोलाज को शेयर कर यूजर्स कीड़े से सावधान रहने को कह रहे हैं। दावा किया जा रहा कि इस कीड़े के काटने के तुरंत बाद ही मौत हो जाती है।
फेसबुक पर यूजर्स ने वायरल कोलाज को शेयर करते हुए लिखा है, “अगर अपने आसपास गांव के ग्रुप या बूंदी टोंक या भीलवाड़ा का कोई ग्रुप हो उसमें भी यह खबर पहुंचा दे भाई लोगों खेतों के अंदर ऐसा जनावर भी आ चुका है जो किसी को डंक मारले तो तुरंत ही मौत हो जाती है।“

इसके अलावा ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने तस्वीरें शेयर करते हुए इसी तरह का दावा किया।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कोलाज में मौजूद तस्वीरों की पड़ताल की। हमें डीडी न्यूज के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में वायरल तस्वीर मौजूद है और कृषि विज्ञान केंद्र के हवाले से दावे को फर्जी बताया गया है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि यह कीड़ा अधिकांशत: गन्ने के खेत में पाया जाता है और इसके काटने से शरीर में खुजली या जलन होती है, मृत्यु नहीं होती। डीडी न्यूज के इस ट्वीट को आंध्र प्रदेश सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल ने रिट्वीट भी किया है।

इसके अलावा हमें Owlcation नामक वेबसाइट पर एक लेख भी मिला, जिसमें कैटरपिलर के डंक से मामूली लक्षण दिखने के अलावा खतरनाक एलर्जी होने की बात लिखी हुई है। लेकिन इसके काटने से मृत्यु होने का कहीं जिक्र नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमने मृतकों के शव की तस्वीरों को सर्च किया। हमें एक ट्विटर यूजर द्वारा 13 सितंबर को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल तस्वीर मौजूद हैं। इसके मुताबिक, महाराष्ट्र के नावे के चालीसागांव में बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। पिता का नाम शिवाजी च्वहाण और बेटे का नाम विक्की चव्हाण बताया गया है। हमने इसकी मदद लेते हुए यूट्यूब पर सर्च किया। हमें संघर्ष न्यूज मराठी और Aadhar News के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ वीडियो मिला, वीडियो में वायरल तस्वीर में मौजूद दृश्य को देखा जा सकता है। घटना महाराष्ट्र की है जहां के चालीसागांव में बिजली गिरने के कारण एक पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: क्या पतंजलि ने लांच किया बीफ बिरयानी मसाला? फर्जी है यह दावा
हमें मराठी टाइम्स की भी एक रिपोर्ट मिली। इसमें भी बताया गया है कि पिता-पुत्र की मौत बिजली गिरने से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, शिवाजी चव्हाण (45) अपने बेटे दीपक चव्हाण (14) और पत्नी के साथ कपास के खेत में खाद डालने गए थे। इस बीच अचानक बारिश शुरू हो गई और ये तीनों लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान पेड़ पर बिजली गिरने से शिवाजी चव्हाण और उनके बेटे की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी सुरक्षित बच गईं। पुलिस प्रशासन के समय पर नहीं पहुंचने के कारण वहां के नागरिकों में काफी रोष था। लोगों ने शवों को खुद कंधों पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। रिपोर्ट की मानें तो स्थानीय विधायक मंगेश चव्हाण ने मृतक के परिवार की मदद करने का वादा किया है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर दो अलग अलग घटनाओं की तस्वीरों को शेयर कर कीड़े के काटने से मौत का भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Tweet by DD News on September 16, 2022
Article Published by Owlcation
Tweet by @Ganesh51230717 on September 14, 2022
Video Uploaded by Youtube Channel संघर्ष मराठी न्यूज on September 14, 2022
Video Uploaded by Youtube Channel Aadhar News on September 14, 2022
Report Published by Maharashtra Times on September 09, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
September 12, 2025
Komal Singh
December 12, 2024
Runjay Kumar
November 14, 2024