Fact Check
क्या पतंजलि ने लांच किया बीफ बिरयानी मसाला? फर्जी है यह दावा
Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि रामदेव अब बीफ बिरयानी का मसाला भी बेचने लगे हैं.

Fact
योग गुरु के नाम से मशहूर रामदेव व्यापार के क्षेत्र में भी सफल रहे हैं. खाने-पीने की चीजों से लेकर स्वास्थ्य संबंधी वस्तुओं तक, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कई सफल उत्पाद बाजार में उतारे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि रामदेव अब बीफ बिरयानी का मसाला भी बेचने लगे हैं. Newschecker ने 21 सितंबर, 2022 को वायरल तस्वीर की पड़ताल की थी. वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है. हमने पाया कि वायरल तस्वीर असल में National Food नामक कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले बीफ बिरयानी के मसाले की है.

National Food की वेबसाइट पर हमें कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले Beef Biryani के मसाले की तस्वीर प्राप्त हुई. वायरल तस्वीर तथा National Food की वेबसाइट पर मौजूद तस्वीर के बीच तुलनात्मक विश्लेषण करने पर हमने पाया कि National Food द्वारा प्रकाशित तस्वीर को एडिट कर ‘National’ की जगह ‘Ramdev’ लिखा गया है तथा निचे ‘Patanjali’ जोड़ा गया है.

वायरल तस्वीर को ज़ूम करने पर हमने पाया कि इसे ‘Satire’ यानि हास्य के संदर्भ में बनाई गई तस्वीर बताया गया है.

गौरतलब है कि हमने ‘Masala’, ‘Beef’, ‘Meat’ आदि कीवर्ड्स को पतंजलि आयुर्वेद की वेबसाइट पर ढूंढा, लेकिन हमें वहां बीफ बिरयानी के मसाले जैसा कोई उत्पाद नहीं मिला.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘रामदेव अब बीफ बिरयानी का मसाला भी बेचने लगे हैं’ दावे के साथ शेयर की जा रही यह तस्वीर एडिटेड है. असल में National Food द्वारा बेचे जाने वाले Beef Biryani के मसाले की तस्वीर में ‘National’ की जगह ‘Ramdev’ लिख दिया गया है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Official Website Of Patanjali Ayurved
Official Website Of National Foods
Newschecker Analysis
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in