Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है.

Fact
पाकिस्तान द्वारा पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने ‘पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर tv9 bharatvarsh’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें TV9 Bharatvarsh द्वारा 9 अगस्त, 2020 को शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है.

बता दें कि TV9 Bharatvarsh के इस वीडियो में साल 2020 के अगस्त महीने में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की बात कही गई है।
ट्विटर एडवांस्ड फीचर की सहायता से TV9 Bharatvarsh द्वारा ‘पाकिस्तान’ कीवर्ड के साथ 7 अगस्त, 2020 से 11 अगस्त, 2020 के बीच शेयर किए गए गए ट्वीट्स को खंगालने पर हमें वायरल वीडियो के दूसरे हिस्से भी प्राप्त हुए.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पाकिस्तान द्वारा पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2020 के अगस्त महीने से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Result: Missing Context
Our Sources
Facebook video shared by TV9 Bharatvarsh on 9 August, 2020
Tweets shared by TV9 Bharatvarsh between 7 August, 2020 & 11 August, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in