Authors
Common Myth
बारिश में अकसर आपने आकाशीय बिजली के बारे में सुना होगा। मौसम खराब होने पर तेज़ आंधी और बारिश में अक्सर बिजली कड़कती है। कहीं-कहीं तो आकाशीय बिजली जमीन पर आ गिरती है। ख़राब मौसम के कारण अकसर लोगों की मौत बिजली गिरने की वजह से भी होती है। कहा जाता है कि आकाशीय बिजली एक जगह पर दोबारा नहीं गिरती है। क्या इस बात में कोई तथ्य है?
Fact
हर सेकेंड में 40 बार बिजली गिरती है, इसका मतलब दिनभर में करीब 30 लाख बार। बरसात के दिनों में आकाशीय बीजली जानलेवा साबित होती है। कहा जाता है कि जब भी मौसम खराब हो बिजली चमक रही हो अगर आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफओन का उपयोग भी नहीं करना चाहिए। लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि आकाशीय बिजली एक जगह पर दोबारा नहीं गिरती। यह केवल लोगों द्वारा पैदा किया गया एक भ्रम है जिसको आज तक सभी लोग सच मानते आ रहे हैं। कई रिसर्च में पाया गया है कि खराब मौसम में आकाशीय बिजली एक जगह पर तीन से ज्यादा बार भी गीर जाती है। बिजली गिरने का सबसे ज्यादा ख़तरा टावरों पर होता है। नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिजली एक ही जगह पर कितनी बार गिर सकती है।
Sources
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044)