Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
छत्तीसगढ़ में बछड़े के साथ दुष्कर्म करने पर मोहम्मदीन नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
Fact
यह 25 फरवरी 2023 का छत्तीसगढ़ के बालोद का मामला है. गिरफ्तार हुआ आरोपी नाबालिग है और हिंदू समुदाय से आता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में गाय के बछड़े के साथ दुष्कर्म करने पर मोहम्मददीन नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें एक युवक बछड़े के साथ गलत हरकत करते नजर आ रहा है. बगल में एक गाय भी खड़ी दिख रही है.
इस पोस्ट को अंकुर आर्य नाम के एक वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. पोस्ट में लिखा है कि हिंदुओं को टारगेट करने के लिए मुस्लिम जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं. इसके अलावा, ट्विटर और फेसबुक पर कई और भी यूजर्स ने इसे शेयर किया है.
वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो छत्तीसगढ़ के बालोद शहर का है. खबर के मुताबिक, बालोद के बुधवारी बाजार इलाके के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक, बछड़े का यौन शोषण करते नजर आया था. वीडियो सामने आने के बाद गौ सेवकों और हिंदू संगठनों ने इसका भारी विरोध किया था.
यह भी पढ़ें… महीनों पहले भोपाल में हुई मारपीट का वीडियो मेरठ का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
यह खबर फरवरी में प्रकाशित हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे टाइमस्टैंप के अनुसार, घटना 25 फरवरी 2023 की है. घटना के कुछ दिनों बाद बालोद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. खबर में आरोपी को नाबालिग बताया गया है, इस कारण उसका नाम नहीं लिखा है.
यह घटना जिस इलाके में हुई थी वह बालोद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है. मामले को लेकर हमारी बात इलाके के थाना प्रभारी नवीन बोरकर से हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग है और हिंदू समुदाय से आता है, न कि मुस्लिम.
इसके अलावा, हमने बालोद के एक स्थानीय पत्रकार किशोर साहू से भी बात की. उन्होंने भी हमें यही बताया है कि आरोपी हिंदू समुदाय से आता है. इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद बालोद के बजरंग दल संयोजक उमेश सेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जानकारी की पुष्टि करने के लिए हमने उमेश से भी संपर्क किया. उनका भी यही कहना है कि आरोपी हिंदू है.
यहां यह बात पुख्ता हो जाती है कि वायरल वीडियो के साथ झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में बछड़े के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पकड़ा गया आरोपी मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है.
Our Sources
Report of Dainik Bhaskar, uploaded in February 2022
Telephonic conversation with Balod SHO and local journalist
Telephonic conversation with Bajrang Dal Convener Umesh Sen
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
January 16, 2025
Komal Singh
December 17, 2024
Komal Singh
November 28, 2024