Authors
Claim
छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद उत्तर प्रदेश ने राज्य को बुलडोजर से भरी ट्रेन भेजी.
Fact
वायरल दावा गलत है. यह वीडियो साल 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
सोशल मीडिया पर जेसीबी लेकर जाती एक मालगाड़ी ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को छत्तीसगढ़ में मिली भाजपा की जीत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वायरल दावे में कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद उत्तर प्रदेश ने राज्य को बुलडोजर से भरी ट्रेन भेजी है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. यह वीडियो साल 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
बीते 3 दिसंबर को आए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा को राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 54 पर जीत हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस पार्टी को 35 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा, एक सीट निर्दलीय ने जीती. बहुमत मिलने के बाद भी भाजपा की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में मौजूद टेक्स्ट में ही वायरल दावा किया गया है. अंग्रेज़ी में लिखे इसे टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद है, “छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ के लिए चली यह ट्रेन”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो में दिख रहे दृश्यों की मदद से यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया. हमें ‘उत्तम नायक सुगली’ नामक यूट्यूब चैनल पर 31 मार्च, 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
क़रीब 1 मिनट 45 सेकेंड लंबे इस वीडियो को देखने पर हमें शुरूआती सेकेंडों में ही वायरल वीडियो वाला दृश्य दिखाई दिया. आप नीचे मौजूद तस्वीरों से इसे आसानी से समझ सकते हैं. हालांकि, हमें वीडियो के डिस्क्रिप्शन और टाइटल में ख़ास जानकारी नहीं मिली.
इसके बाद हमने वीडियो के कमेंट सेक्शन को खंगाला, तो हमने पाया कि एक यूजर ने इस वीडियो को बंगारपेट रेलवे स्टेशन का बताया था. जिस पर वीडियो अपलोड करने वाले शख्स ने भी जवाब देते हुए इसकी पुष्टि की थी.
अब हमने यूट्यूब पर मौजूद बंगारपेट रेलवे स्टेशन को लेकर बनाए गए अन्य वीडियोज में दिख रहे दृश्यों से भी उक्त वीडियो वाले दृश्यों का मिलान किया तो पाया कि यह वीडियो बंगारपेट रेलवे स्टेशन का ही है.
हमारी अभी तक की जांच में यह तो स्पष्ट हो गया था कि वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 2021 का है और इसे कर्नाटक के बंगारपेट रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था. लेकिन हम यह पता नहीं लगा सके कि जेसीबी लेकर जा रही ट्रेन कहां से चलकर कहां जा रही है.
जांच में हमने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ़ से ऐसा कोई ऐलान भी किया गया है? इसके लिए हमने न्यूज़ रिपोर्ट्स भी खंगाली, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जैसा दावा वायरल वीडियो में किया जा रहा है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से साफ़ है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से काफी समय पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Result: False
Our Sources
Video uploaded by Youtube User Uttam Naik Sugali on 31st March 2021
Video uploaded by Youtube User UDAYAKUMAR JOURNEYS on 29th May 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z