Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बच्चा चोरी का वीडियो।
यह दावा फर्जी है। वायरल हुआ वीडियो स्क्रिप्टेड है।
दिल्ली मेट्रो को देश की राजधानी का लाइफ लाइन और परिवहन के सबसे सुरक्षित माध्यमों में से एक माना जाता है। इसी बीच एक वीडियो वायरल है, जो कथित तौर पर दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा पर प्रश्न खड़ा कर रहा है. सोशल मीडिया पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बच्चा चोरी की घटना का बताकर एक वीडियो वायरल है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से दिनदहाड़े एक बच्चे की चोरी हो गई है।
1 मिनट 37 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में किसी मेट्रो स्टेशन पर पीले रंग की हुडी पहना एक शख्स फोन पर बात करते हुए दिख रहा है, जिसके साथ एक बच्चा भी है। इसी शख्स के पास दो और युवक खड़े दिख रहे हैं, जिनमें से एक व्यक्ति ने शर्ट पहना है और दूसरे ने काले रंग की टीशर्ट पहनी है और अपने पीछे बैग लिया है। उसके चेहरे पर मॉस्क भी लगा हुआ है।
थोड़ी देर बाद शर्ट पहना हुआ व्यक्ति, हुडी पहने शख्स के पास आता है और अपना फोन निकालकर उससे कुछ पूछने लगता है। जैसे ही हुडी वाले शख्स का ध्यान भटकता है, वैसे ही मौका पाकर चेहरे पर मॉस्क लगाया व्यक्ति, बच्चे के मुंह को अपनी हाथों से दबाकर वहां से उसे ले भागता है। उसके बाद हुडी पहने व्यक्ति को ध्यान आता है कि उसका बच्चा उसके पास नहीं है और वह उसे ढूंढने लगता है।
पढ़ें… क्या जनवरी 2025 में फिर से वापस लौट रहा है कोरोना वायरस?
मेट्रो स्टेशन से बच्चा चोरी के दावे के साथ वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,“सावधान हिंदुओं…. जब भी छोटे बच्चों के साथ यात्रा करें…ध्यान रखिये” इसके अलावा, वीडियो में नीचे लिखा गया है, “दिनदहाड़े राजीव चौक मेट्रो से किया बच्चा चोरी।”

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बच्चा चोरी की घटना के दावे के साथ वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि, क्या सच में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ऐसी कोई घटना हुई है? इसके लिए हमने ‘राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बच्चा चोरी की घटना’ को गूगल सर्च किया. लेकिन हमें मेट्रो स्टेशन से बच्चा चोरी के संबंध में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें कई ऐसे यूट्यूब वीडियो और शॉर्ट्स मिलें, जिन्हें इसी दावे के साथ शेयर किया गया था, जिन्हें यहां, यहां और यहां देख सकते हैं।
सर्च रिजल्ट में हमें ऑफिशियल राज ठाकुर नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 मार्च, 2025 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो की जांच करने करने पर हमने यह पाया कि यह वही वीडियो है, जो बच्चा चोरी का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल है।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘दिल्ली मेट्रो राजीव चौक की घटना।’ हालांकि, पोस्ट में लिखा गया है, “This Video Is Totally Scripted Not Real All Content Just For Entertainment Purpose And Awareness” जिसका इसका हिंदी में अर्थ है, “यह वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और वास्तविक नहीं है। सभी कंटेंट केवल मनोरंजन और जागरूकता के लिए बनाए गए हैं।

इस यूजर के अकाउंट को खंगालने पर हमें इसी अकाउंट से 22 मार्च, 2025 को शेयर किया गया एक और वीडियो मिला। यह वीडियो वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है।
अपनी पड़ताल में हमने यह पाया कि इस कंटेंट क्रिएटर ने 19 मार्च, 2025 को इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था। इस यूजर के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को देखने पर यह पता चलता है कि यह एक कंटेंट क्रिएटर है, जो सोशल मीडिया पर इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो को बनाकर अपलोड करता है।
मेट्रो में बच्चा चोरी के इस वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। वहां हमारी बात एक सुरक्षा अधिकारी से हुई, जिन्होंने हमें बताया कि “मेट्रो सुरक्षा अधिकारियों के संज्ञान में भी यह वीडियो आया है। हालांकि, हाल में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। अगर स्टेशन पर ऐसी कोई घटना हुई होती तो इसके संदर्भ में रिपोर्ट ज़रूर दर्ज कराई जाती।”
हमने इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कंटेंट क्रिएटर राज ठाकुर से भी संपर्क किया है। उनका जवाब आने पर लेख को अपटेड किया जाएगा।
इस तरह हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बच्चा चोरी होने का दावा गलत है। असल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स सच्ची घटना मानकर शेयर कर रहे हैं।
Sources
Instagram & Facebook video by original creator Raj Thakur
Telephonic Conversation with Metro Police Rajiv Chowk
Salman
September 27, 2025
Runjay Kumar
July 31, 2025
Runjay Kumar
June 13, 2025