Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
दिल्ली में अंडरग्राउंड मेट्रो के कारण सड़क धंसी.
दावा ग़लत है. यह वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि थाईलैंड के बैंकॉक का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क धंसने से बना एक बड़ा गड्ढा बिजली के खंभों और सड़क के पूरे हिस्से को निगलता दिख रहा है. इस वीडियो को दिल्ली का बताकर दावा किया जा रहा है कि यह अंडरग्राउंड मेट्रो चलाने का नतीजा है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि थाईलैंड के बैंकॉक का है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली में जमीन के नीचे मेट्रो चलाने का नतीजा. ये घटना देखकर आपको आंखों पर बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. इसी दावे के साथ शेयर किए गए अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें एक्स, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यही वीडियो मिला, जिसमें इसे थाईलैंड के बैंकॉक का बताया गया था.
थाई एन्क़ुइरेर के एक्स पोस्ट में वीडियो के साथ जानकारी दी गई कि यह घटना बैंकॉक के दुसित ज़िले में समसेन रोड पर हुई, जहां सड़क बड़े पैमाने पर धंस गई. सुरक्षा कारणों से वजिरा अस्पताल को खाली कराना पड़ा.
इस घटना पर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स भी मौजूद हैं, जिनमें अलग-अलग एंगल से वीडियो और इससे जुड़ी जानकारी दी गई है. बतौर रिपोर्ट्स, बैंकॉक में करीब 50 मीटर गहरा सिंकहोल खुल गया. आपातकालीन उपाय के तौर पर जमीन को जल्दी से सुरक्षित बनाने के लिए 500 घन मीटर कंक्रीट सीधे गड्ढे में डाला जा रहा है.
द सन, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट, इंडियन एक्सप्रेस और सीबीएस न्यूज़ समेत दुनियाभर के न्यूज़ आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित खबरों में इस घटना का वीडियो मौजूद है.
द स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, थाईलैंड के दुसित ज़िले में बैंकॉक की चाओ फ्राया नदी के पास, 24 सितंबर की सुबह, समसेन रोड स्थित वजिरा अस्पताल के सामने सड़क की सतह ढह गई, जिससे पानी की पाइपलाइन फट गई. अधिकारियों ने तत्काल मरम्मत और सुरक्षा के लिए यातायात बंद कर दिया.
बीबीसी थाई की एक रिपोर्ट में इस हादसे के पीछे के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक़, यह हादसा पर्पल लाइन परियोजना के वजिरा अस्पताल मेट्रो स्टेशन के निर्माण स्थल पर हुआ, जो दो मेट्रो सुरंगों को जोड़ता है. यह हादसा थिपाकोर्न रस्मीचोट बिल्डिंग, जो वजिरा अस्पताल का एक बाह्य रोगी भवन है, के पास हुआ था.
हमने गूगल मैप्स पर हादसे वाली जगह की लोकेशन खोजी. समसेन रोड पर वजिरा अस्पताल के पास हमें वही जगह मिली जहां यह हादसा हुआ था और जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस लोकेशन पर स्लेट ग्रे रंग की इमारत दिखाई देती है, जो वायरल वीडियो में भी नज़र आती है.
नीचे हमने वायरल वीडियो और गूगल स्ट्रीट व्यू के विज़ुअल्स का तुलनात्मक विश्लेषण किया है, जिसमें स्पष्ट समानताएं देखी जा सकती हैं. इससे यह साफ़ होता है कि वीडियो बैंकॉक का है.

स्पष्ट है कि दिल्ली में अंडरग्राउंड मेट्रो के कारण हादसे का बताकर वायरल किया गया वीडियो असल में थाईलैंड के बैंकॉक का है.
Sources
X Post by Thai Enquirer, September 24, 2025
Facebook Post by Joshua Omondi, September 25, 2025
YouTube Shorts by Love Thailndx, September 24, 2025
Report by The Strait Times, September 24, 2025
Report by Nation Thailand, September 25, 2025
Report by BBC Thai, September 24, 2025
YouTube Video by The Indian Express, September 24, 2025
YouTube Video by The Sun, September 24, 2025
YouTube Video by South China Morning Post, September 24, 2025
Google Maps
JP Tripathi
November 26, 2025
Salman
November 17, 2025
Raushan Thakur
November 12, 2025