सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि चीन के हेनन अस्पताल में इलाज कराने गई एक कैंसर पीड़िता ने पैसों से भरे बैग से निकालकर सारे नोटों को जमीन पर फेंक दिया.
किसी महान हस्ती के कैंसर से स्वास्थ्य लाभ या मृत्यु होने की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं. हालांकि, अगर आम जनमानस की बात करें तो कैंसर से पूरी तरह ठीक होने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं और जानकारी का अभाव होने के कारण कैंसर को एक लाइलाज बीमारी के तौर पर देखा जाता है.
इसी क्रम में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि चीन के हेनन अस्पताल में इलाज कराने गई एक कैंसर पीड़िता ने पैसों से भरे बैग से निकालकर सारे नोटों को जमीन पर फेंक दिया.
Fact Check/Verification
चीन के हेनन अस्पताल में इलाज कराने गई एक कैंसर पीड़िता द्वारा पैसों से भरे बैग से निकालकर सारे नोटों को जमीन पर फेंक देने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर पिछले कई वर्षों से सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर की जाती रही है.

ETtoday द्वारा 5 जुलाई, 2014 को प्रकाशित एक लेख के ट्रांसलेटेड वर्जन के अनुसार, यह तस्वीर Harbin Medical University Hospital की है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका से नाराज होकर लाखों रुपये जमीन पर फेंक दिए.

VnExpress द्वारा 12 जुलाई, 2014 को प्रकाशित एक लेख का अंग्रेजी अनुवाद करने पर भी हमें यही जानकारी मिली कि चीन में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के धोखे से आहत होकर नोटों को जमीन पर फेंक दिया.

इसी प्रकार Sina News, news.qq.com, The Epoch Times, fj.sohu.com द्वारा प्रकाशित लेखों में भी इस तस्वीर को प्रेमिका से धोखा खाये प्रेमी द्वारा फेंके गए नोटों का ही बताया गया है.
बता दें कि यह दावा अंग्रेजी भाषा में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद Newschecker द्वारा अंग्रेजी में ही इस दावे की पड़ताल की गई थी.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि चीन के हेनन अस्पताल में इलाज कराने गई एक कैंसर पीड़िता द्वारा पैसों से भरे बैग से निकालकर सारे नोटों को जमीन पर फेंक देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह तस्वीर तब की है, जब चीन में एक प्रेमी ने प्रेमिका के धोखे के बाद सैकड़ों की संख्या में नोटों को सड़क पर फेंक दिया था.
Result: False
Our Sources
Report published by ETtoday on 5 July, 2014
Report published by VnExpress on 12 July, 2014
Other media reports published in July, 2014
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in