पाकिस्तान ट्रेन अपहरण मामले में BLA की चीन और पाकिस्तान को चेतावनी का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 11 मार्च, 2025 को 500 लोगों को पेशावर ले जा रही जाफ़र एक्सप्रेस पर बलूचिस्तान में अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमला कर अपहरण कर लिया था।
12 मार्च 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में BLA की चीन और पाकिस्तान को चेतावनी का बताकर वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “BLA की चीन और पाकिस्तान को चेतावनी बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें 20 पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और 500 लोगों को बंधक बना लिया गया है, जिनमें ज्यादातर सैन्यकर्मी शामिल हैं। इस समूह ने चीन और पाकिस्तान को चेतावनी दी है: “बलूचिस्तान से निकल जाओ, नहीं तो मरने के लिए तैयार हो जाओ।”
पाकिस्तान ट्रेन अपहरण से जुड़े मामले में BLA की चीन और पकिस्तान को चेतावनी का वीडियो बताकर शेयर किये गए ऐसे पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या रोज़ा तोड़ने पर मोहम्मद शमी ने मांगी माफी? वायरल वीडियो एडिटेड है
Fact Check/Verification
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान ट्रेन अपहरण मामले में BLA की चीन और पाकिस्तान को चेतावनी का बताकर शेयर हो रहे वीडियो की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान वीडियो का एक दृश्य हमें 27 अगस्त 2024 को जी मीडिया की रिपोर्ट में नजर आया।

जांच में आगे हमने ‘BLA की चीन और पाकिस्तान को चेतावनी’ जैसे की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान टाइम्स नाउ और भारत तक के यूट्यूब चैनल पर 28 अगस्त 2024 को शेयर की गई वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल क्लिप नजर आया। चूंकि, यह वीडियो अगस्त 2024 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, इसलिए यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो 11 मार्च 2025 को हुए पाकिस्तान ट्रेन अपहरण मामले का नहीं है।

जांच के दौरान वायरल क्लिप का लंबा वर्जन हमें मई 2019 में पोस्ट किये गए कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आता है। 20 मई 2019 को वॉइस ऑफ़ ह्यूमैटी नामक फेसबुक पेज द्वारा किये गए पोस्ट और 20 मई 2019 को शहज़ाद हुसैन नामक एक्स यूज़र द्वारा किये गए पोस्ट में हमें वायरल क्लिप का लंबा संस्करण मिलता है। वीडियो में नजर आ रहा BLA लीडर 11 मई 2019 को ग्वादर के पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल पर हमला करने की जिम्मेदारी लेता सुनाई देता है।

पड़ताल में आगे संबंधित की-वर्ड्स सर्च करने पर हमने पाया कि इस वीडियो के दृश्य के साथ 19 मई 2019 को ‘द बलूचिस्तान पोस्ट’ द्वारा लेख प्रकाशित किया गया था। लेख में भी इस वीडियो को बलूच लिबरेशन आर्मी के मजीद ब्रिगेड के चार सदस्यों द्वारा ग्वादर के एक पांच सितारा होटल पर हमला करने के कुछ दिनों बाद जारी करने का बताया गया है।

जांच में हमने पाया कि मई 2019 में BLA द्वारा पर्ल कॉन्टिनेंटल नामक होटल पर हमला करने के बाद ऐसा वीडियो जारी करने की जानकारी 12 मई, 2019 को ANI द्वारा भी दी गई थी। ANI ने लिखा था कि BLA की चीन और पाकिस्तान को चेतावनी देने वाला यह वीडियो vimeo पर शेयर किया गया था। vimeo पर BLA द्वारा शेयर किये गए वीडियो का लिंक ‘द बलूचिस्तान पोस्ट’ में भी मिलता है। हालाँकि, यह वीडियो अब मौजूद नहीं है।

Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पाकिस्तान ट्रेन अपहरण मामले में BLA की चीन और पाकिस्तान को चेतावनी का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो पुराना है।
Sources
Report published by Zee News on 27th August 2024.
Report published by Times Now on 28th August 2024.
Report published by ANI on 12th May 2019.
Article published by The Balochistan Post on 19th May 2019.