रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या भारत में अस्थमा फैलाने के लिए चीन पटाखों में भर रहा...

क्या भारत में अस्थमा फैलाने के लिए चीन पटाखों में भर रहा है कार्बन मोनोऑक्साइड?

व्हाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। चीन और पाकिस्तान से जोड़कर यह मैसेज वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इंटेलिजेंस के अनुसार, पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता इसलिए उसने भारत से बदला लेने की चीन से मदद मांगी है। चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों को कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से भरा है। साथ ही एक दावा और किया जा रहा है कि नेत्र रोग फैलाने के लिए सजावटी रोशनी भी बनाई जा रही है। कृपया इस दिवाली इन चीनी उत्पादों का उपयोग न करें। इस संदेश को सभी भारतीयों तक फैलाएं। जय हिंद

विश्वजीत मुखर्जी, वरिष्ठ जांच अधिकारी, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, (CG)

नीचे देखा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/jethusahu.omshivsaiflms/posts/827550738000690
https://www.facebook.com/romesh.sharma.9212/posts/3622881317776259

ट्विटर पर इस दावे को पिछले साल 2019 में भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा था।

Fact Checking/verification

चीन और पाकिस्तान को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।

चीन भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों में कॉर्बन मोनोऑक्साइ़ड नहीं भर रहा है

गृह मंत्रालय के वरिष्ठ जांच अधिकारी विश्वजीत मुखर्जी के हवाले से किए जा रहे दावे की पड़ताल करते हुए हमने Ministry of Home Affairs की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से सम्बंधित कोई परिणाम नहीं मिला।   

चीन भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों में कॉर्बन मोनोऑक्साइ़ड नहीं भर रहा है

अधिक जानकारी के लिए हमने Google पर सर्च किया कि क्या वाकई विश्वजीत मुखर्जी नाम का कोई अधिकारी गृह मंत्रालय में है या नहीं। पड़ताल के दौरान हमें इस नाम से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।

चीन भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों में कॉर्बन मोनोऑक्साइ़ड नहीं भर रहा है

इसके बाद हमने VishwajitMukherjee लिखकर भी सर्च किया। लेकिन हमें इस नाम से भी कोई परिणाम नहीं मिला।

चीन भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों में कॉर्बन मोनोऑक्साइ़ड नहीं भर रहा है

पड़ताल आगे बढ़ाते हुए हमने Ministry of Defence की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। खोज के दौरान हमें वहां पर वायरल दावे से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।

चीन भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों में कॉर्बन मोनोऑक्साइ़ड नहीं भर रहा है

अधिक खोजने पर हमें PIB Fact Check द्वारा किया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के जरिए बताया गया है कि वायरल हो रहा दावा फर्ज़ी है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अस्थमा फैलाने वाले पटाखों को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। चीन भारत में अस्थमा फैलाने वाले पटाखे नहीं भेज रहा है। लोगों को भ्रमित करने के लिए भ्रामक दावा किया जा रहा है।  


Result: False


Our Sources

Ministry of Defence https://www.mod.gov.in/hi/

Ministry of Home Affairs https://www.mha.gov.in/goisearch?search_key=vishwajit+mukherjee

Twitter https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1323547735539134465


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular