सोमवार, नवम्बर 25, 2024
सोमवार, नवम्बर 25, 2024

HomeFact CheckITBP ने दीपावली पर चीन के सामान का बहिष्कार करने की...

ITBP ने दीपावली पर चीन के सामान का बहिष्कार करने की नहीं की अपील

सोशल मीडिया पर चीनी सामान का बाहिष्कार करने को लेकर एक होर्डिंग की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें लिखा हुआ है कि, “ मैं चीन को सीमा में घुसने नहीं दूंगा, तुम दीपावली पर चीन का सामान मत खरीदना।” दावा किया जा रहा है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने खुद चीन के सामान के बहिष्कार करने की अपील की गई है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

वायरल पोस्ट को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/prahlad.sagar.3/posts/3192664657528923

ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Checking/Verification

चीन के सामान का बहिष्कार करने को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरु किया। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

ITBP के जवानों ने दिपावाली पर चीन के सामान के बहिष्कार करने की नहीं की अपील

पड़ताल के दौरान हमें 5 अक्टूबर 2017 को R.K. Agencies द्वारा शेयर की गई एक फेसबुक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में इसी होर्डिंग की तस्वीर शेयर की गई है। लेकिन इस हॉर्डिंग पर ‘भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल नहीं ब्लकि स्वदेशी जागरण मंच लिखा हुआ है।’

https://www.facebook.com/9rkagencies/photos/a.1110690045634737/1436936566343415?ref=inbound_article

अधिक जानकारी के लिए हमने ITBP (Indo Tibetan Border Police Force) की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। हमें वहां पर वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।  

ITBP के जवानों ने दिपावाली पर चीन के सामान के बहिष्कार करने की नहीं की अपील

अधिक जानकारी के लिए हमने ITBP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी खंगाला लेकिन वायरल दावे से मिलता-जुलता कोई ट्वीट नहीं मिला।

ITBP के जवानों ने दिपावाली पर चीन के सामान के बहिष्कार करने की नहीं की अपील

ITBP के ट्विटर हैंडल को स्क्रॉल करने पर हमने पाया कि उन्होंने PIB Fact Check के एक ट्वीट को रिट्वीट किया हुआ है। नीचे PIB Fact Check के ट्वीट को यहां देखा जा सकता है।

इस ट्वीट में बताया गया है कि ITBP के जवानों द्वारा इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

नीचे दोनों तस्वीरों में देखा जा सकता है कि असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।

ITBP के जवानों ने दिपावाली पर चीन के सामान के बहिष्कार करने की नहीं की अपील

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे होर्डिंग का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि वायरल हो रहा दावा फर्ज़ी है। दरअसल ITBP के जवानों द्वारा चीन के समान का बाहिष्कार करने की अपील नहीं की गई है।  

Result: False


Our Sources

ITBP Official Website: https://www.itbpolice.nic.in/Aboutus_new/history&role/history&role.html?ref=inbound_article

ITBP Twitter: https://twitter.com/ITBP_official?ref=inbound_article

PIB Fact Check: https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1321357398913638401


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular