Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चीन में एक उइगर मुस्लिम के घर कुरान मिलने पर उसे चीनी अधिकारियों ने बुरी तरह से पीट दिया। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को कुछ लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को Yandex रिवर्स सर्च किया। हमें यूट्यूब पर 6 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इससे स्पष्ट है कि यह वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि पांच साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
इसके बाद हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें 24 मई 2017 को Tribune News में छपी एक खबर मिली। इसमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनग्रैब मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो इंडोनेशिया के जकार्ता का है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जकार्ता के Depak Boru Station पर स्थानीय पुलिस ने एक पॉकेटमार को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में व्यक्ति को बुरी तरह से पीट रहे अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Lijian Zhao का 3 अप्रैल 2019 को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में उन्होंने वीडियो के चीन से संबंधित होने के दावे का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई का तीन साल पुराना वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल
हमारी जांच में यह बात साबित हो जाती है कि इंडनोशिया की पांच साल पुरानी घटना को चीन में उइगर मुसलमानों की पिटाई का बताकर फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Youtube Video Uploaded by Rizky Finanda on September 14, 2017
Report Published by Tribune News on May 24,2017
Tweet by Lijian Zhao on Jan 03,2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
April 2, 2025
Komal Singh
March 12, 2025
Runjay Kumar
December 14, 2024