सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया कि कोयंबटूर के एक रेस्टोरेंट में हिन्दुओं को बिरयानी में नपुंसकता की दवा मिलाकर परोसा जा रहा है। वायरल पोस्ट के एक हिस्से में एक युवक के साथ बिरयानी की तस्वीर है वहीं दूसरे हिस्से में कुछ दवाइयों की तस्वीरें हैं। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने कोयंबटूर के एक रेस्टोरेंट से युवक को पकड़ा है जो हिन्दुओं को नपुंसक बनाने के लिए उन्हें बिरयानी में कुछ दवाइयां मिलाकर खिलाता था।
Fact Check/Verification
पोस्ट की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर तस्वीरों को खोजना शुरू किया। इस कड़ी में हमें 4 मई 2019 की एक फेसबुक पोस्ट प्राप्त हुई। पोस्ट के मुताबिक इन दवाइयों के पिटारे को श्रीलंका से लाया गया था।
हमने फेसबुक पर प्राप्त हुई उपरोक्त पोस्ट की अधिक जानकारी के लिए गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें मलयालम भाषा में प्रकाशित वेबसाइट पर उक्त तस्वीर के साथ एक लेख प्राप्त हुआ।
गूगल ट्रांसलेटर के माध्यम से पता चला कि वायरल दवाइयों की तस्वीरें श्रीलंका से हैं। इस संबंध में हमें Daily Mirror पर 2 मई 2019 को प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ जिसके मुताबिक STF की टीम ने कोलंबो से एक पिता और बेटे को अवैध तरीके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
हमने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट में शेयर की गयी बिरयानी के साथ युवक की तस्वीर को खंगालना आरम्भ किया। इस दौरान वायरल तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें गूगल रिवर्स इमेज सर्च के दौरान ‘Videosmylive – How to Best South Indian Style!!!’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 01 जूलाई, 2016 को अपलोड किया वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के थंबनेल में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था।
गूगल रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमारी पड़ताल में यह भी स्पष्ट हुआ कि वायरल तस्वीर कई अन्य वेबसाइट पर भी मौजूद है।
हमें अपनी पड़ताल में न्यूज18 की एक रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसके मुताबिक सोशल मीडिया पर कोयंबटूर के एक रेस्टोरेंट में हिन्दुओं को बिरयानी में नपुंसकता की दवा मिलाकर परोसा जा रहा है दावा वायरल होने के बाद, कोयंबटूर सिटी पुलिस ने उक्त ट्वीट पर रिप्लाई कर फर्जी खबरें पोस्ट नहीं करने को कहा।
कोयंबटूर पुलिस ने लिखा,”फेक न्यूज मत फैलाओ। सोशल मीडिया के एक जिम्मेदार यूजर बनें। किसी को भी इस ट्वीट हैंडल पर विश्वास नहीं करना चाहिए क्योंकि यह फर्जी खबरें फैला रहा है। पुलिस सांप्रदायिक कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रहे इस हैंडल का पता लगा रही है।”
Update:
सोशल मीडिया पर विगत कुछ दिनों से एक बार फिर से कोयंबटूर के एक रेस्टोरेंट में हिन्दुओं को बिरयानी में नपुंसकता की दवा मिलाकर परोसा जा रहा है, दावे के साथ पोस्ट शेयर की जा रही है।
एक ट्विटर यूजर ने 02 जनवरी 2021 को पोस्ट किया, *“ कोयम्बटूर में “माशा अल्लाह” नाम से फ़ास्ट फ़ूड बेचने वाला मुल्ला 2 बर्तनों में बिरियानी पकाता था.एक मुस्लिमों के लिए और एक हिन्दुओं के लिए. हिन्दुओं के बर्तन में लड़के व लड़कियों को नपुंसक बनाने की टेबलेट मिलाता था ताकि हिन्दुओं की जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सके ”*
(* ट्वीट किए गए पोस्ट को हमने अक्षरशः रखा है।)
इससे पहले भी हम 04 मार्च 2020 को उपरोक्त वायरल दावे की पड़ताल कर चुके हैं।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ है कि कोयंबटूर के एक रेस्टोरेंट में हिन्दुओं को बिरयानी में नपुंसकता की दवा मिलाकर परोसे जाने का वायरल दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीरें पुरानी है और अलग-अलग खबरों की हैं, जिन्हें एक साथ जोड़कर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है।
Result: False
Sources
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected])