Authors
Claim
कांग्रेस ने अमेठी से प्रियंका गांधी और रायबरेली से राहुल गांधी को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.
Fact
नहीं, वायरल लेटर फर्जी है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी का एक कथित लेटरहेड काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से प्रियंका गांधी और रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल लेटर फ़र्ज़ी है. कांग्रेस पार्टी ने यह रिपोर्ट लिखे जाने तक दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
उत्तर प्रदेश की दो हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों रायबरेली और अमेठी पर 20 मई को वोटिंग होगी और इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. वहीं, भाजपा ने अमेठी से वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी को ही उम्मीदवार बनाया है, जबकि पार्टी ने रायबरेली सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.
वायरल हो रहा लेटर हेड कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी किया गया है और जारी करने की तारीख 30 अप्रैल 2024 लिखी हुई है. इसके नीचे उत्तर प्रदेश के अमेठी से प्रियंका गांधी और रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल लेटर की पड़ताल के लिए सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक X हैंडल को खंगाला. इस दौरान हमें राहुल या प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी को लेकर कोई भी लेटर प्राप्त नहीं हुआ।
हालांकि, हमें 30 अप्रैल 2024 को जारी किया गया दो लेटर जरूर मिला, जो कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से ही जारी किया गया था. एक लेटर में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र की कुल 4 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. वहीं दूसरे लेटर में देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया गया था.
इसके बाद हमने वायरल लेटर की तुलना कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी किए गए लेटर से भी किया. हमें दोनों पत्रों में कुछ अंतर देखने को मिले, जिससे वायरल लेटर फर्जी प्रतीत हो रहा था.
राहुल और प्रियंका गांधी को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर अधिकांश हालिया न्यूज रिपोर्ट्स में यही बताया गया है कि अमेठी-रायबरेली सीट पर कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार है.
हमने अपनी जांच में कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म्स विंग की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत से भी संपर्क किया. उन्होंने भी इस लेटर को फ़र्ज़ी बताया है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि अमेठी और रायबरेली से उम्मदीवारों के नाम का ऐलान करने वाला यह लेटर फ़र्ज़ी है. कांग्रेस पार्टी ने अभी तक इन सीटों पर उम्मदीवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.
Result: False
Our Sources
Telephonic Conversation with Congress Leader Supriya Shrinet
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z