Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया यूजर्स ने कटाक्ष करते हुए एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि ED से बचने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गाना गा रही हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ED के समक्ष पेश हो चुके हैं. एक तरफ जहां विपक्ष इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बता रहा तो वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा इसे न्यायसंगत बताते हुए इसका समर्थन कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं द्वारा देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी किया गया. 5 अगस्त, 2022 को कांग्रेस द्वारा दिल्ली में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने काफी सक्रियता दिखाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने कटाक्ष करते हुए एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि ED से बचने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गाना गया.
ED से बचने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा गाना गाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने सोशल मीडिया पर सक्रिय कांग्रेस नेताओं, समर्थकों एवं पत्रकारों का ट्विटर पेज खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें जानकारी मिली कि यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष Srinivas BV, पत्रकार साक्षी जोशी तथा कांग्रेस प्रवक्ताओं रागिनी नायक और रोहन गुप्ता ने भी यही वीडियो शेयर किया है. हालांकि इन ट्वीट्स में प्रियंका गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए, “जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है” नारा लगाते हुए नजर आती हैं, ना कि कोई गाना गाते हुए.
“जब जब मोदी डरता है प्रियंका गांधी” कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि कई अन्य चैनल्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. गौरतलब है कि इनमें से अधिकांश वीडियो में प्रियंका गांधी “जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है” के नारे लगाते हुए देखी जा सकती हैं.
बता दें कि वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो के साथ कई तरह से छेड़छाड़ की गई है. वायरल वीडियो को एडिट कर शेयर किया गया एक ऐसा ही वर्जन ट्विटर पर खासा वायरल हुआ था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ED से बचने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा गाना गाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आती हैं, इसी वीडियो को एडिट कर इसमें नारे की जगह गाना डाल दिया गया है.
Our Sources
Tweet shared by IYC President Srinivas BV on 5 August, 2022
Tweet shared by Congress Spokesperson Dr. Ragini Nayak on 5 August, 2022
Tweet shared by journalist Sakshi Joshi on 5 August, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 8, 2025
Komal Singh
February 5, 2025