Fact Check
जानिये कांग्रेस नेता द्वारा महिला से बदसलूकी वाले इस वायरल फोटो का सच
Viral News: ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है जिसमें ये कहा जा रहा है कि ये कांग्रेस नेता फारूक इमाम हुसैन हैं जो गरीब दलित बस्तियों में जाकर हिंदू महिलाओं की अस्मत लूटते है.
Investigation: वायरल हो रही इस तस्वीर को सबसे पहले क्रॉप किया। क्रॉप करने के बाद इमेज रिवर्स सर्च टूल की मदद से सर्च करने पर कई तथ्य सामने आये. सबसे ऊपर के के तिवारी नामक व्यक्ति ने इस चित्र को ट्वीट किया है जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
कर्नाटक की तस्वीर कांग्रेस के नेता फारूक इमाम हुसैन की …. बदलते भारत के विकास में अहम योगदान देते हुए … pic.twitter.com/DKK339EyhF
— K K Tiwari (@KKTiwar62918009) November 5, 2018
इसके बाद जब हमने आगे बढ़कर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तब कई तथ्य सामने आने लगे. कर्नाटक के जिस नेता को कांग्रेस में होने की बात की जा रही है वो TRS से तेलंगाना के MLC हैं. उनके द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी की खबरें भी सामने आईं लेकिन वो मामला कथित मामले से बिल्कुल अलग था।
जब हमने बारीकी से इस मामले को खंगालना शुरू किया तब हमें डेकन हेराल्ड की एक खबर दिखी जिसे यहां पढ़ा जा सकता है. वास्तव में यह चित्र साल 2015 में मनोज तिवारी अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘औरत खिलौना नही’ का एक भाग है.
Result: FAKE