Claim
दिल्ली विधानसभा चुनाव में खाता न खुलने पर भी कांग्रेस नेता जश्न मना रहे हैं.
Fact
वायरल वीडियो चुनाव परिणाम घोषित होने के दौरान का नहीं है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के जारी हो रहे परिणाम के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कांग्रेस नेता थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीरो सीट मिलने के बावजूद कांग्रेस नेता जश्न मना रहे हैं.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो चुनाव परिणाम घोषित होने के दौरान का नहीं, बल्कि 23 जनवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा थीम सॉन्ग लॉन्च किए जाने के दौरान का है.
8 फ़रवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक भाजपा 47 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है, वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है. इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों को 40 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी को अबतक लगभग सिर्फ 7 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं.
वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और पवन खेड़ा अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ ढोल और एक टाइटल ट्रैक पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई पत्रकार इन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि “दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के 00 पर लौटते ही दफ्तर से जश्न के वीडियो आने लगे हैं.”.

Courtesy: X/balliawalebaba
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें कांग्रेस पार्टी को कवर करने वरिष्ठ पत्रकार अजय झा द्वारा 23 जनवरी 2025 को किया गया X पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल वीडियो मौजूद था.

वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में अजय झा ने लिखा था, “जीत हार से परे..कांग्रेस पार्टी ने ढोल नगाड़े के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने “थीम सॉन्ग” को लॉन्च किया..पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी थीम सॉन्ग पर थिरक कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया”.
खोजने पर हमें न्यूज 24 द्वारा 23 जनवरी 2025 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो के कैप्शन में भी लिखा गया था, “दिल्ली कांग्रेस ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, जमकर थिरके नेता लोग”.

जांच में हमें आजतक की वेबसाइट पर 23 जनवरी 2025 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली. इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया था कि 23 जनवरी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और अन्य कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव के लिए थीम सॉन्ग “हर जरूरत होगी पूरी कांग्रेस है जरूरी’ लॉन्च किया गया था. इस दौरान कांग्रेस नेता भी जमकर थिरके थे.

हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या एक भी सीट न मिलने के बावजूद भी कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाया गया है, तो रिपोर्ट लिखे जाने तक हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के दौरान का नहीं, बल्कि चुनाव के दौरान थीम सॉन्ग लॉन्च किए जाने के दौरान का है.
Result: Missing Context
Our Sources
X post by Journalist Ajay Jha on 23rd Jan 2025
Video posted by News 24 X account on 23rd Jan 2025
Article Published by AAJ TAK on 23rd Jan 2025
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z