Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि कांग्रेस नेता महिला का अपमान करते हैं। वीडियो में एक मंच पर माला पहने हुए एक व्यक्ति खड़ा है और वह अपने बगल में खड़ी एक महिला को माला पहनाता है और उससे हाथ मिलाता हुआ नज़र आ रहा है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘Congress leader woman garland’ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें Lastely की वेबसाइट पर 9 जनवरी को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में माला पहने दिख रहे व्यक्ति ओडिशा के जेयपोर से कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति हैं। उन्होंने ओडिशा में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी पत्नी मिनाखी बाहिनीपति को फ्लाइंग किस किया था।
इसकी मदद से हमने ओडिया भाषा में कुछ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर सर्च किया। हमें Sambalpuri News Bigul TV के फेसबुक पेज पर 29 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश मौजूद है। वीडियो में ओडिया भाषा में दी गई जानकारी के अनुसार, विधायक ताराप्रसाद ने स्टेज पर अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस दिया।
इसके अलावा, हमने विधायक ताराप्रसाद की फेसबुक प्रोफाइल को भी खंगाला। हमें उनकी प्रोफाइल पर बीते 28 दिसंबर को किया गया एक पोस्ट मिला। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के 73वें स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस पोस्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद है।
हमने मीडिया रिपोर्ट में मौजूद ताराप्रसाद की पत्नी मिनाखी बाहिनीपति की तस्वीर और वायरल वीडियो में मौजूद महिला की तस्वीर का तुलनात्मक विश्लेषण किया, जिससे स्पष्ट है कि वीडियो में नजर आ रही महिला विधायक की पत्नी ही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2019 में कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने स्पीकर को ‘फ्लाइंग किस’ दिया था। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, विधायक ताराप्रसाद ने विधानसभा में बोलने की अनुमति मिलने के बाद अध्यक्ष एस एन पात्रो को ‘फ्लाइंग किस’ दिया। इस घटना के बाद पूरा सदन ठहाकों की आवाज से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें: रिक्शा चालक की पुरानी तस्वीर हालिया दिनों का बताकर हुई वायरल
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नज़र आ रही महिला उनकी पत्नी मिनाखी बाहिनीपति हैं।
Our Sources
Report from Lastely
Facebook Post from Sambalpuri News
Facebook Post from Congress MLA Taraprasad Bahinipati
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Salman
June 23, 2025
Komal Singh
April 9, 2025
Runjay Kumar
April 1, 2025