Fact Check
राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच सचिन पायलट समर्थकों ने शेयर की एडिटेड तस्वीर, राहुल गांधी को हटाकर लगाया पायलट का स्केच
राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है. फोटो में एक लड़की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी को एक तस्वीर देते नजर आ रही है, जिसमें कांग्रेस नेता सचिन पायलट का स्केच बना हुआ है. अब इस फोटो को शेयर करते हुए पायलट समर्थक दावा कर रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रशंसक ने राहुल गांधी को सचिन पायलट की तस्वीर भेंट की.
इस दावे के साथ ट्विटर और फेसबुक पर ये फोटो जमकर शेयर की जा रही है. फोटो के जरिए पायलट समर्थक ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि सचिन पायलट को चाहने वाले हर जगह हैं और उन्हें ही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनना चाहिए.


दरअसल, एक तरफ जहां राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस में खींचतान खत्म नहीं हो पा रही है. पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी सबसे मजबूत दिख रही थी. लेकिन पेंच इस बात पर फंस गया कि गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बन जाने के बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. अटकलों में सचिन पायलट का नाम सबसे ऊपर उठा. लेकिन बताया जा रहा कि पायलट के नाम पर गहलोत राजी नहीं हैं. गहलोत गुट के विधायक भी पायलट को सीएम बनते देखना नहीं चाहते हैं. खबरें हैं कि गहलोत के इस रुख से कांग्रेस आलाकामन भी नाराज है. फिलहाल गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो जाने की बातें कही जा रही हैं. इसी संदर्भ में ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Fact Check/Verification
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें One India की वेबसाइट पर 22 सितंबर 2022 की एक फोटो गैलरी मिली. इस फोटो गैलरी में भारत जोड़ो यात्रा की कुछ तस्वीरें देखी जा सकती हैं. ये तस्वीरें उस समय की हैं जब ये यात्रा केरल के एर्नाकुलम पहुंची थी. इन तस्वीरों में वायरल फोटो भी मौजूद है. लेकिन इसमें सचिन पायलट की जगह खुद राहुल गांधी का स्केच दिख रहा है. 22 सितंबर को ही कांग्रेस ने भी इसी फोटो को ट्वीट किया था.
Gulf News की एक खबर में बताया गया है कि राहुल गांधी को ये स्केच उनकी एक प्रशंसक ने एर्नाकुलम में 22 सितंबर को दिया था. इस तस्वीर से ये पता चलता है कि वायरल फोटो फर्जी है. असली तस्वीर में एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से सचिन पायलट के स्केच को अलग से जोड़ा गया है.

यही भी पढे़ं… जेपी नड्डा ने मदुरई एम्स को लेकर किए गलत दावे, सरकारी आकड़ों से पता चलती है असलियत
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो जाता है कि राहुल गांधी के हाथ में सचिन पायलट के स्केच को दिखाती ये फोटो फर्जी है. असलियत में लड़की ने राहुल को उनके खुद का स्केच भेंट किया था.
Result: Altered Photo
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in