Claim
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे सबसे ज्यादा इस्लाम से प्यार करते हैं।

Fact
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें Gulf News द्वारा 28 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर दुबई में आयोजित हुए एक एक्सपो की है। इस दौरान एक्सपो की मुख्य एक्सपीरियंस अधिकारी Marjan Faraidooni ने रोनाल्डो का इंटरव्यू लिया था। रिपोर्ट में कहीं भी नहीं लिखा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि वे सबसे ज्यादा इस्लाम को प्यार करते हैं।

हमें CR7 Bound के यूट्यूब चैनल पर 28 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल तस्वीर में मौजूद दृश्य नज़र आ रहा है। इसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुबई एक्सपो की Marjan Faraidooni को इंटरव्यू देते हुए नज़र आ रहे हैं। इसमें उनके जीवन के लक्षय और महत्वकाक्षाओं को लेकर सवाल किए गए हैं। लेकिन कहीं भी क्रिस्टियानो ने यह नहीं कहा कि वह सबसे ज्यादा इस्लाम से प्यार करते हैं।
हमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस इंटरव्यू का वीडियो virtualexpodubai की वेबसाइट पर भी मिला। इसमें भी क्रिस्टियानो ने कहीं भी इस्लाम को सबसे प्यारा नहीं बताया है।
कुल मिलाकर, फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की दुबई एक्सपो में दिए गए इंटरव्यू की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Report by Gulf News
Youtube Video by CR7 Bound
Youtube Video by virtualexpodubai
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in