Fact Check
Fact Check: पानी से भरी सड़क पर तैर रहे मगरमच्छ का यह वीडियो दिल्ली का नहीं है
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बाढ़ के कारण यमुना नदी से निकलकर मगरमच्छ दिल्ली के एक गांव में आ गया.

Fact
यमुना नदी से निकलकर मगरमच्छ के दिल्ली के एक गांव में आने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा पंजाबी भाषा में की जा चुकी है. बता दें कि पंजाबी यूजर्स ने इस वीडियो को मोहाली का बताया है. हमारी पड़ताल के अनुसार, यह वीडियो पुराना है तथा मोहाली का नहीं है. मोहाली के उपायुक्त और जिलाधिकारी ने भी इस दावे को गलत बताया है.
इसके अतिरिक्त हमें यह जानकारी मिली कि Desh Gujarat नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 31 अगस्त, 2019 तथा Dev Maru नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 4 अगस्त, 2019 को यही वीडियो वड़ोदरा का बताकर प्रकाशित किया गया है. बता दें कि दोनों ही चैनलों द्वारा वीडियो का एक बड़ा हिस्सा प्रकाशित किया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यमुना नदी से निकलकर मगरमच्छ के दिल्ली के एक गांव में आने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो, असल में गुजरात के वड़ोदरा में 2019 में आई बाढ़ का है.
Result: False
Our Sources
YouTube video published by Desh Gujarat on 31 August, 2019
YouTube video published by Dev Maru on 4 August, 2019
Tweet shared by DC Mohali on 10 July, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in