Fact Check
पीएम मोदी के भाषण की एक वीडियो क्लिप भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के भाषण की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। क्लिप में पीएम मोदी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गरीब से झूठ बोलो, सपने दिखाओ, आपस में लड़वाओ और राज करो। इस क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को अपनी सफलता का रहस्य बताते हुए कैमरे में पकड़ा गया।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
इस पोस्ट को लेख लिखे जाने तक ट्विटर पर 260 लोगों द्वारा लाइक तथा 179 लोगों द्वारा रीट्वीट व शेयर किया किया जा चुका है। बता दें कि इस वायरल क्लिप को कांग्रेस नेता ‘रोहन गुप्ता’ और ‘श्रीनिवास बी वी’ ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया है।

वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
क्या पीएम मोदी ने कहा गरीब से झूठ बोलो, सपने दिखाओ?
Fact Check / Verification
राजनीतिक रूप से सबसे अहम माने जाने वाले पश्चिम बंगाल में सरगर्मियां तेज हैं, इसके साथ ही उत्तर-पूर्व के सबसे बड़े राज्य असम में भी राजनीतिक पार्टियां अपनी पैठ ज़माने की पूरी तैयारी कर रही हैं। केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को आधार बनाते हुए उत्साह से लबरेज़ है, वहीं विपक्षी पार्टियां भी चुनावों में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।
इन सबके बीच पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की एक वीडियो क्लिप शेयर कर कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को अपनी सफलता का रहस्य बताते हुए कैमरे में पकड़ा गया। इस क्लिप में पीएम मोदी को गरीब से झूठ बोलो और उन्हें आपस में लड़वाने की बात करते हुए सुना जा सकता है।
इसी वायरल क्लिप की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल क्लिप को Invid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील किया और फिर बाद में गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की मदद से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल क्लिप से मेल खाती एक दूसरी वीडियो क्लिप मिली, जिसे Sarbananda Sonowal नामक वेरिफाइड ट्विटर हैंडल द्वारा 21 मार्च साल 2021 को शेयर किया गया था।
इस क्लिप में पीएम मोदी को असम से संबंधित मुद्दों पर बात करते हुए सुना जा सकता है। इससे हमें शक हुआ कि पीएम मोदी के भाषण वाली यह वीडियो असम में हुई रैली के दौरान की हो सकती है। इसलिए हमने बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी की असम में हुई रैलियों के वीडियो को खंगालना शुरू किया।
जिसके बाद हमें चैनल पर पीएम मोदी की असम के बोकाखाट में हुई रैली का एक वीडियो मिला। इस वीडियो को चैनल पर 21 मार्च 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो को 35 मिनट तक सुनने के बाद हमें वायरल क्लिप वाला हिस्सा मिला। जहां पीएम मोदी को कांग्रेस पार्टी पर तंज करते हुए गरीब से झूठ बोलो, सपने दिखाओ, आपस में लड़ाओ और राज करो कहते हुए सुना जा सकता है।
इस वीडियो को सुनने से हमें पता चला कि पीएम मोदी अपने भाषण में तंज करते हुए कहा था कि कांग्रेस की नीति रही है गरीब से झूठ बोलो, सपने दिखाओ, आपस में लड़ाओ और राज करो।
Conclusion
वायरल क्लिप की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि पीएम मोदी के भाषण की वायरल वीडियो क्लिप असम के बोकाखाट में हुई रैली की है, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के संदर्भ में बयान देते हुए कहा था कि “गरीब से झूठ बोलो सपने दिखाओ, आपस में लड़ाओ और राज करो” कांग्रेस की नीति रही है। जिसे बाद में किसी ने क्रॉप कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
Result: Manipulated Media
Claim Review: पीएम मोदी के गरीब से झूठ बोलो, सपने दिखाओ, आपस में लड़ाओ और राज करो। Claimed By: Rohan Gupta, Congress Fact Check: Manipulated Media |
Our Sources
https://twitter.com/sarbanandsonwal/status/1373602157929197574
https://www.youtube.com/watch?v=Gv09Z-SP3_s
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in