Fact Check
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का फर्जी फेसबुक पोस्ट गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के नाम का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ‘जो बाइडेन’ और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई दी है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को डोनाल्ड ट्रम्प का चुनाव प्रचार करने के लिए माफ़ कर देंगे।

फेसबुक पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
Fact Check / Verification
क्या कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई व्यंग्यात्मक टिप्पणी की गई है या नहीं इस बात का पता लगाने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल प्रियंका गांधी के फेसबुक पेज के बायो को खंगालना शुरू किया।
जिसके बाद हमें पता चला कि प्रियंका गांधी के नाम से वायरल हो रहा फेसबुक पेज एक फैन पेज है। साथ ही पेज के बायो में दी गई जानकारी के मुताबिक यह पेज प्रियंका गांधी वाड्रा के फैंस या अनुयायियों द्वारा बनाया गया है।

चूँकि प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता हैं इसलिए उनके सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स वैरिफाइड ब्लू टिक से सत्यापित होंगे, जो कि वायरल पेज पर मौजूद नहीं है। इसलिए हमने उनके आधिकारिक फेसबुक पेज को भी खंगालना शुरू किया।

उनके आधिकारिक पेज को खंगालने के बाद हमने जाना कि प्रियंका ने ना ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी की है और ना ही अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोई शुभकामना दी है।
Conclusion
वायरल फेसबुक पोस्ट की पड़ताल के दौरान प्राप्त तथ्यों से हमें पता चला कि यह एक फर्जी पोस्ट है। जिसे प्रियंका गांधी वाड्रा के अनुयायियों द्वारा बनाया गया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से हालिया दिनों में पीएम मोदी पर ना तो किसी प्रकार की कोई टिप्पणी की गयी है और ना ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति को कोई शुभकामना दी है।
Result- Fabricated
Our Sources
https://www.facebook.com/gandhipriyanka/about
https://www.facebook.com/priyankagandhivadra
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in