Claim
यह वीडियो प्रयागराज स्टेशन पर महाकुंभ के लिए आयी भीड़ का है।
Fact
यह पुराना वीडियो बांग्लादेश का है।
सोशल मीडिया पर महाकुंभ प्रयागराज से जोड़कर एक क्लिप वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक चलती ट्रेन के ऊपर भारी भीड़ बैठी नजर आ रही है। साथ ही ट्रेन ट्रैक के आस-पास भी भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि यह क्लिप प्रयागराज स्टेशन की है और वीडियो में नजर आ रही भीड़ महाकुंभ के लिए आयी है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह पुरानी क्लिप बांग्लादेश की है।
29 जनवरी 2025 को किये गए फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में ट्रेन पर चढ़ी भारी भीड़ की एक क्लिप को प्रयागराज स्टेशन की बताकर शेयर किया गया है। वीडियो में ट्रेन पर और रेलवे ट्रैक के आसपास भारी भीड़ नजर आ रही है और इस क्लिप के ऊपर ‘प्रयागराज स्टेशन’ लिखा है। इस वायरल क्लिप के कैप्शन में लिखा है, “महाकुंभ, प्रयागराज महाकुंभ 2025 #trending reels कुंभ” 30 जनवरी 2025 को वायरल क्लिप के साथ शेयर किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव) पर लिखा है, “महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए कितनी ज्यादा भीड़ है…”
वायरल क्लिप के साथ शेयर की गई ऐसी अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।


पढ़ें: अमृतसर में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले युवक की पिटाई का नहीं है यह वीडियो
Fact Check/Verification
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह क्लिप हमें 19 दिसंबर 2024 को की गई एक्स पोस्ट (आर्काइव) में नजर आयी। इस पोस्ट के कैप्शन में इसे बांग्लादेश का बताया गया है और महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था।

जांच के दौरान मिली एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में इस वीडियो को बांग्लादेश का बताते हुए वीडियो के लिए @rail_and_road_bangladesh को क्रेडिट दिया हुआ था। जांच में हमने पाया कि @rail_and_road_bangladesh इंस्टाग्राम पेज बांग्लादेश की सड़क, रेल, परिवहन परियोजनाओं और संबंधित मुद्दों को कवर करता है। @rail_and_road_bangladesh का इंस्टाग्राम पेज खंगालने पर हमने देखा कि वायरल क्लिप का लंबा और स्पष्ट वर्जन 13 अगस्त 2024 को इस पेज से पोस्ट किया गया था। इस वीडियो पर RRBD का वॉटरमार्क भी लगा नजर आ रहा है।

@rail_and_road_bangladesh द्वारा पोस्ट किए गए लंबे वीडियो को देखने पर हमने पाया कि हरे रंग की इस ट्रेन पर सिर्फ बांग्ला भाषा लिखी हुई है। ट्रेन के ऊपर लिखे शब्दों को जब हमने गूगल ट्रांसलेट किया तो पाया कि इसपर बांग्ला में ‘बांग्लादेश रेलवे’ लिखा हुआ था। बांग्ला अक्षरों को गूगल करने पर यह सीधे हमें बांग्लादेश रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ले गया। इससे स्पष्ट हो गया कि वायरल क्लिप में नजर आ रही ट्रेन बांग्लादेश की ही है।


पढ़ें: ट्रेन की सीट पर अखबार जलाते व्यक्ति का दो साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो प्रयागराज स्टेशन पर महाकुंभ के लिए आयी भीड़ का नहीं है बल्कि यह पुराना वीडियो बांग्लादेश का है।
Result: False
Sources
Social Media Posts
Instagram Page – @rail_and_road_bangladesh
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z