सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक भीड़ भगवा झंडा लगाकर नारेबाजी करती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो को नागपुर में भड़की हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो, दिसंबर 2024 में सकल हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में नागपुर में आयोजित एक प्रदर्शन का है.
बीते 17 मार्च को नागपुर के महाल इलाके में हिंसा भड़क गई थी. यह हिंसा तब भड़क उठी जब ये अफ़वाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर ज़िले में औरंगजे़ब की कब्र तोड़ने की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक धार्मिक प्रतीक का अपमान किया गया. इसके बाद नागपुर के महाल इलाके में कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई और वाहनों में आग लगा दी गई.
वायरल वीडियो 19 सेकेंड का है, जिसमें भीड़ भगवा झंडे लेकर एक सड़क पर बैठी हुई दिखाई दे रही और इस दौरान छत्रपति महांराज और संभाजी महाराज के नारे लग रहे हैं. वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “मुग़ल की औरंगजेब मानसिकता वाली औलादों देख लो छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, नागपुर के हिंदुओं की ताकत”.

Fact Check/Verification
नागपुर में भड़की हिंसा से जोड़कर शेयर किए जा रहे इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें “@vedantcreation ” का वाटरमार्क दिखाई दिया. जिसके बाद हमने इस कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें इसी यूजरनेम से मौजूद एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला.

उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालने पर हमें 10 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो में हमें ओवरब्रिज पर “सकल हिंदू समाज” का बैनर और लोगों के हाथों में मौजूद पोस्टर में “बांग्लादेशी हिंदुओं को सुरक्षा दो” जैसे नारे लिखे हुए दिखाई दिए.

इसके अलावा, हमें इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से 10 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला, जो इसी प्रदर्शन का था. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा गया था, “सकल हिंदू समाज द्वारा नागपुर के वैरायटी स्क्वायर पर आयोजित जन आक्रोश मोर्चा”.

इसके बाद हमने वीडियो में दिख रहे उक्त जगह को गूगल मैप्स पर भी खंगाला, तो नागपुर के वैरायटी स्क्वायर पर ही वायरल क्लिप में मौजूद स्थान दिखाई दिया, जिसे नीचे मौजूद तस्वीरों में देख सकते हैं.

हमारी जांच में इस प्रदर्शन से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट 10 दिसंबर 2024 को एबीपी माझा के यूट्यूब अकाउंट पर मिली. वीडियो रिपोर्ट देखने पर हमने पाया कि सकल हिंदू समाज संगठन ने बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ़्तारी के विरोध में नागपुर में यह प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश में हिंदुओं के सुरक्षा की मांग की थी.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि नागपुर में भड़की हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 10 दिसंबर, 2024 को आयोजित हुए एक प्रदर्शन का है.
Our Sources
Videos uploaded by IG account vedantcreation__
Video Report by ABP Majha on 10th Dec 2024
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z