Authors
Claim
मुंबई में एआईएमआईएम द्वारा निकाली जा रही रैली का वीडियो।
Fact
यह वीडियो मुंबई का नहीं है।
भाजपा नेता नितेश राणे और रामगिरि महाराज ने पिछले दिनों इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां की थी। इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व सांसद और एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने सोमवार, 23 सितंबर को मुंबई नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे के रास्ते मुंबई तक ‘तिरंगा संविधान’ रैली का आह्वान किया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर करीब 28 सेकंड का एक वीडियो इस रैली से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सड़क पर भारी जनसैलाब नजर आ रहा है। 23 सितंबर 2024 को यह वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “ये पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं है, ये इराक ईरान या अफगानिस्तान भी नहीं है, अपना मुंबई है… जहाँ मुसलमान अपनी ताकत दिखाने को सड़कों पे निकला हैं. .. सोते रहो हिन्दुओं।” एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। इस दावे के साथ शेयर किया गया फेसबुक पोस्ट यहाँ देखें।
इंडिया टीवी और फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट में भी इस वीडियो को इम्तियाज़ जलील द्वारा निकाली गई रैली का बताकर शेयर किया गया है।
Fact Check/Verification
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो 15 सितंबर को किये गए इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला। इस पोस्ट से यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो 23 सितंबर 2024 को इम्तियाज़ जलील द्वारा निकाली गई रैली से पहले का है।
जांच में आगे हमने पाया कि मुंबई में इम्तियाज़ जलील की रैली का बताकर शेयर किये गए क्लिप के दृश्य 11 सितंबर 2024 को किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में भी नजर आते हैं। एक्स पोस्ट के कैप्शन में इसे तिमोर-लेस्ते देश में पोप फ्रांसिस द्वारा की गई यात्रा का बताया गया है। यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि उक्त वीडियो के दृश्य की तस्वीर 11 सितंबर को दोपहर 3:28 बजे पोस्ट की गई थी। तस्वीर में अँधेरा नजर आ रहा है, जिससे स्पष्ट है कि वीडियो 11 सितंबर से पहले का है, जबकि AIMIM नेता इम्तियाज़ जलील ने 11 सितंबर को मुंबई जाने का ऐलान किया था और कहा था कि वे 23 सितंबर को मुंबई जाएंगे। इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो इम्तियाज़ जलील द्वारा मुंबई जाने के ऐलान से पहले का है।
वायरल क्लिप को गौर से देखने पर हमने पाया कि सड़क के किनारे जो पोस्टर लगे हैं, उनमें नजर आ रही आकृति पोप फ्रांसिस जैसी है। तिमोर-लेस्ते देश में पोप फ्रांसिस के आगमन पर लगाए गए पोस्टर से मिलान करने पर हमें इन पोस्टर्स में समानता नजर आई।
यह वायरल क्लिप हमें नाइजीरियन कैथोलिक्स नामक फेसबुक पेज पर भी मिला (आर्काइव)। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “पोप फ्रांसिस ने 100% कैथोलिक मूल वाले देश टिमोलेस्टे में ऐतिहासिक यात्रा की” (अनुवादित)।
जांच के दौरान हमें एक यूट्यूब रील में वायरल क्लिप में नजर आ रहे स्थान का एक अन्य एंगल से शूट किया गया वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में भी इसे तिमोर-लेस्ते देश में पोप फ्रांसिस की यात्रा के दौरान का बताया गया है। वीडियो में दूर-दूर तक लोग सफ़ेद पोशाक में नजर आ रहे हैं। अब हमने तिमोर-लेस्ते देश में पोप फ्रांसिस द्वारा की गई यात्रा से जुड़ी जानकारी पर प्रकाशित रिपोर्ट्स को खंगाला। एसोसिएटेड प्रेस और द न्यू यॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में मौजूद लोगों के कपड़ों की तस्वीर वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों से मिलती हैं।
गौर करने पर हमने पाया कि वायरल क्लिप में नजर आ रहे स्थान पर सड़क के बीच में सफ़ेद रंग के झंडे लगे हैं। तिमोर-लेस्ते देश में पोप फ्रांसिस द्वारा की गई यात्रा पर फर्स्टपोस्ट और स्काई न्यूज़ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी पॉप फ्रांसिस को देखने आये जनसैलाब के बीच इसी प्रकार के झंडे नजर आ रहे हैं।
खोजने पर यह वीडियो हमें मोरक्को न्यूज़ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 16 सितंबर को किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में भी मिला। पोस्ट के कैप्शन में भी इसे तिमोर-लेस्ते में पोप फ्रांसिस द्वारा की गई यात्रा का बताया गया है।
स्वतंत्र देश बनने के बाद यह पहली बार था जब किसी पोप ने पूर्वी तिमोर का दौरा किया था। 10 सितंबर 2024 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि अपनी 9-11 सितंबर की इस यात्रा के दौरान पूर्वी तिमोर के दिली में पोप फ्रांसिस के साथ प्रार्थना करने के लिए भारी भीड़ जमा हुई। बतौर रिपोर्ट, पूर्वी तिमोर में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 600,000 लोगों ने भाग लिया।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मुंबई में एएमआईएम नेता इम्तियाज़ जलील द्वारा निकाली जा रही रैली का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो, असल में तिमोर-लेस्ते देश में पोप फ्रांसिस द्वारा की गई यात्रा का है।
Result: False
Sources
Social Media Posts.
Various Media Reports
X post by Morocco News.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z